-
कई भारतीय फिल्में और वेब सीरीज ऐसी हैं जिन्हें इंटरनेशनल अवॉर्ड (International Award Winning Web Series) मिल चुके हैं तो वहीं इनमें काम करने वाले कई स्टार्स को भी इंटरनेशनल अवॉर्ड से नवाजा जा चुका है। मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) की सुपरहिट फिट वेब सीरीज ‘द फैमिली मैन’ (The Family Man) भी इस लिस्ट में शामिल है। सीरीज को एशियन एकेडमी क्रिएटिव अवॉर्ड (Asian Academy Creative Award ) मिल चुका है। साथ ही मनोज बाजपेयी को भी बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला था। यह सीरीज अमेजन प्राइम (Amazon Prime) पर उपलब्ध है।
-
Delhi Crime: साल 2012 में दिल्ली में हुए निर्भया केस पर बनी वेब सीरीज को 48वें इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स में बेस्ट ड्रामा सीरीज का खिताब मिला था। इसे नेटफ्लिक्स पर देखा जा सकता है।
-
Bhonsle: मनोज बाजपेयी की यह फिल्म 2018 में आई थी जिसे काफी पसंद किया गया था। इस फिल्म के लिए मनोज को एशिया के सबसे बड़े अवॉर्ड एशिया पैसिफिक स्क्रीन अवॉर्ड से नवाजा गया था। इसे सोनी लिव पर देखा जा सकता है।
-
Four More Shots Please Season 2: इस वेब सीरीज को बुसान फेस्ट में एशियन कंटेंट अवॉर्ड मिला था। साथ ही सीरीज की चारों लीड एक्ट्रेस को बेस्ट राइजिंग स्टार अवॉर्ड मिला था। यह सीरीज अमेजन प्राइम पर उपलब्ध है।
-
Pareeksha: यह फिल्म जी5 पर देख सकते हैं। इस फिल्म की तो तारीफें हुई थीं, साथ ही इसके लिए फिल्म के लीड कैरेक्टर आदिल हुसैन को बर्लिन में हुए इंडो-जर्मन फिल्म वीक में बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला था।
-
Madly: इस फिल्म में 6 लव स्टोरीज दिखाई गई थी जिसमें कई कलाकार शामिल हैं। इस फिल्म के लिए राधिका आप्टे को International Narrative Feature at the Tribeca Festival में बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला था। यह भी अमेजन प्राइम पर है। (All Photos: Social Media)