-
टीवी एक्ट्रेस मंदिरा बेदी अपने पति राज कौशल का अंतिम संस्कार करने के बाद काफी चर्चा में रही हैं। एक ओर जहां उनके इस कदम की तरीफ हो रही हैं। वहीं, ट्रोलर्स मंदिरा पर कमेंट कर रहे हैं। ऐसे टीवी सितारे मंदिरा बेदी के सपोर्ट में उतर आए हैं। मंदिरा बेदी (Mandira Bedi) के पति राज कौशल (Raj Kaushal) की हाल ही में हार्ट अटैक से मौत हो गई थी। मंदिरा के सपोर्ट में श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) से लेकर दलजीत कौर (Daljeet Kaur) तक खड़ी हो गई हैं। ये पूरा मामला क्या है आइए आपको बताएं।
-
30 जून को टीवी अदाकारा मंदिरा बेदी के पति राज कौशल का देहांत हो गया था। पति के अंतिम संस्कार के समय मंदिरा ने राज कौशल की अर्थी को कंधा भी दिया था। (<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/sonali-phogat-who-once-fell-in-love-after-her-husband-death-used-to-do-modeling-and-anchoring/1690327/ "> मॉडलिंग और एंकरिंग करने वाली बीजेपी नेता सोनाली फोगाट, कभी पति की मौत बाद कर बैठी थीं प्यार </a> )
-
मंदिरा का पति को कंधा देने की बात सोशल मीडिया पर आते ही मंदिरा ट्रोलर्स का शिकार होने लगीं। ट्रोलर्स ने मंदिरा बेदी को पति का अंतिम संस्कार के समय अर्थी को कंधा देने पर खरी-खोटी सुनाने लगे। (<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/sonia-gandhi-lifted-the-garland-of-a-mongra-flower-from-husband-rajiv-gandhi-coffin/1753119/ "> जब सोनिया गांधी ने पति राजीव गांधी के ताबूत से उठा ली थी एक मोंगरे की माला, वजह जान रह जाएंगे हैरान </a> )
-
ट्रोलर्स ने कहा कि हिंदू धर्म में महिलाएं किसी भी अर्थी को कंधा नहीं देती। ऐसे में मंदिरा बेदी राज कौशल की अर्थी को कंधा कैसे दे सकती हैं।
-
वहीं, कुछ ट्रोलर्स ने मंदिरा बेदी के कपड़ों पर भी कमेंट किया। ट्रोलर्स ने मंदिरा को अंतिम संस्कार में कपड़े पहनने की सीख देने लगे।(<a href="https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/amitabh-bachchan-actress-soundarya-died-in-an-accident-during-pregnancy-husband-could-not-get-her-dead-body/1752874/ ">प्रेग्नेंसी के दौरान अभिताभ बच्चन की ये एक्ट्रेस हो गई थी हादसे का शिकार, पति को नहीं मिल सकी थी डेड बॉडी </a> )
-
ट्रोलर्स का कहना था कि पति के अंतिम संस्कार पर मंदिरा बेदी को सूट या फिर साड़ी पहननी चाहिए थी, जबकि वह जींस पहने घूम रही थीं।
-
ऐसे दुख के वक्त में जहां ट्रोलर्स मंदिरा बेदी को रीति रिवाज समझा रहे, वहीं टीवी सितारे मंदिरा बेदी के सपोर्ट में आ गए। (<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/after-the-death-of-sanjay-gandhi-maneka-gandhi-had-made-a-living-by-selling-a-truck-sonia-gandhi-sister-in-law-had-disclosed/1743981/">संजय गांधी की मौत के बाद सुसराल से निकली मेनका गांधी ने ट्रक बेचकर किया था गुजारा </a> )
-
श्वेता तिवारी और दिलजीत कौर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर मंदिरा का साथ दिया और ट्रोलर्स को जवाब दे रही हैं। दोनों ही एक्ट्रेस ने मंदिरा के हर कदम का सपोर्ट किया है। (All Photos: Social Media)
