-
Actresses married Hindu and changed name before debuting in Bollywood: बॉलीवुड में कई मुस्लिम एक्ट्रेसेस ऐसी रही हैं, जिन्होंने बॉलीवुड में डेब्यू करने से पहले ही अपना नाम बदल लिया था। इन एक्ट्रेसेस ने हिंदू नाम रखा था और बाद में आगे चलकर इन्होंने हिंदू से ही शादी भी की। यहां एक सेलेब्स ऐसी रही हैं, जिन्होंने शादी के बाद अपना नाम बदल लिया था। तो चलिए बताएं कौन हैं ये सेलेब्स।
-
‘गंगाजल’ में आइटम नंबर करने वाली मुस्लिम एक्ट्रेस मान्यता दत्त ने भी अपना नाम बदला था। मान्यता का असली नाम दिलनवाज़ शेख था। मान्यता ने आगे चलकर संजय दत्त से शादी की। अब उनके दो बच्चे भी हैं। ( 14 साल बड़े मुस्लिम शख्स से शादी करने पर इस सिंगर से परिवार ने कर लिया था किनारा, एक साल में ही हुआ था तलाक )
-
साल 1998 में आई फिल्म करीब में बॉबी देओल के अपोजिट नजर आने वाली एक्ट्रेस नेहा ने भी अपने डेब्यू फिल्म से ही अपना नाम बदला था। नेहा मुस्लिम धर्म से ताल्लुक रखती थीं और उनका असली नाम शबना रजा था। बाद में नेहा ने बॉलीवुड एक्टर मनोज वाजपेयी से शादी कर ली।( हिन्दू बॉयफ्रेंड को छोड़कर इन एक्ट्रेसेस ने चुना था खुद के लिए मुस्लिम पति, कुछ ने बॉलीवुड को भी कह दिया था अलविदा )
-
राज कपूर की फिल्म राम तेरी गंगा मैली से डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस मंदाकिनी भी मुस्लिम परिवार से ताल्लुक रखती थीं। मंदाकिनी का असली नाम यास्मीन था। मंदाकिनी ने बाद में डॉ. कग्यूर टी. रिनपोछे ठाकुर से शादी कर ली थी।( बिग बॉस विनर रुबिना दिलैक ही नहीं, इन मुस्लिम एक्ट्रेसेस ने भी की है हिंदू से शादी )
-
50-60 के दशक की खूबसूरत एक्ट्रेस रही मधुबाला भी मुस्लिम धर्म से आती थीं। बॉलीवुड में डेब्यू से पहले उनका नाम मुमताज बेगम। मधुबाला ने एक्टर और सिंगर किशोर कुमार से शादी की थी।
-
(All Photos: Social Media))