-

Karan Singh Grover-Shraddha Nigam, Pulkit Samrat- Shweta Rohira, Mallika Sherawat-Karan Singh Gill, Ali Merchant-Sara Khan, Mandana Karimi-Gaurav Gupta : ग्लैमर से भरे बॉलीवुड और टेलीवुड में लिव-इन रिलेशनशिप बहुत कॉमन है। शादी से पहले बहुत से स्टार कपल लिव-इन में रहते हैं। बहुत से स्टार्स ऐसे हैं, जिन्होंने तीन से पांच साल तक डेटिंग करने या लिव-इन में रहने के बाद शादी रचाई थी, लेकिन इस जोड़ी का रिश्ता जब शादी में बदल तो चल नहीं सका। किसी ने दो महीने में तो किसी ने साल भर के अंदर ही तलाक ले लिया था। यहां आज आपको ऐसे ही सेलेब्स से मिलवाने जा रहे हैं जो लिव-इन या डेटिंग करते हुए एक-दूसरे के साथ लंबा समय गुजारे थे, लेकिन शादी के बंधन को लंबा नहीं खींच सके।
-
करण सिंह ग्रोवर ने टीवी एक्ट्रेस श्रद्धा निगम से 2 दिसंबर, 2008 से शादी की थी। शादी केवल 10 महीने ही टिकी और उनका तलाक हो गया। बता दें कि शादी से पहले बहुत लंबे समय तक दोनों ने डेटिंग की थी और रिलेशनशिप में भी रहे थे। तलाक के बाद उसके बाद ग्रोवर ने 9 अप्रैल, 2012 को जेनिफर विंगेट से शादी की थी। यह कपल 2014 में अलग हो गया। उसके बाद करण ने 20 अप्रैल, 2016 में बिपाशा बसु से शादी कर ली। (<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/aamir-khan-shashi-kapoor-bhagyashree-and-these-stars-had-a-secret-marriage-after-running-away-from-home/1737863/"> इन स्टार्स ने घर से भागकर की थी शादी, किसी की हुई मौत तो किसी ने लिया तलाक</a> )
-
पुलकित सम्राट ने अपनी लांगटाइम गर्लफ्रेंड रही श्वेता रोहिरा से नवंबर 2014 में शादी की थी और 12 महीने बाद ही दोनों अलग हो गए।(<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/sushant-singh-rajput-kuljeet-randhawa-pratyusha-banerjee-and-these-stars-death-remained-mystery/1736970/ ">मौत के बाद खत्म हुआ था प्यार-शादी और धोखे का दर्द, इन स्टार्स की मौत की नहीं सुलझ सकी गुत्थी </a> )
-
मंदना करीमी ने भी अपने पति गौरव गुप्ता के खिलाफ घरेलू हिंसा का केस दर्ज करवाया था। मंदना ने अपनी सास पर भी कई आरोप लगाए थे।(<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/singer-kumar-sanu-left-six-months-pregnant-wife-for-sunny-deol-actress-meenakshi-sheshadri/1755357/ "> छह महीने की प्रेग्नेंट पत्नी को सनी देओल की एक्ट्रेस के लिए कुमार शानू ने था छोड़ा, फिर प्यार में मिला था धोखा </a> )
-
-
एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत की शादी का पता उनके इंडस्ट्री में आने तक किसी को नहीं था, लेकिन उन्होंने अपने पायलट रहे बॉयफ्रेंड करण सिंह गिल से शादी कर ली थी। दोनों ने लंबे अफेयर और डेटिंग के बाद शादी की थी लेकिन ये शादी 12 महीनों में ही टूट गई थी। (All Photos: Social Media)