-
Mallika Sherawat on Bikini Scene: बोल्ड सीन के जरिए फिल्म इंडस्ट्री में पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत अपनी नई फिल्म RK/RKay में नजर आ रही हैं। फिल्म में मल्लिका के साथ रजत कपूर, कुबरा सेत और रणवीर शौरी जैसे कलाकार हैं। फिल्म की प्रमोशन के दौरान मल्लिका शेरावत महिलाओं से नाराज नजर आई हैं।
-
मल्लिका का कहना है कि मर्दों से ज्यादा महिलाएं उन्हें टारगेट करती थीं और कैरेक्टर के बारे में कई तरह की बातें करती थीं।
-
मल्लिका ने सिद्धार्थ कानन को दिए इंटरव्यू में कहा कि जब मैं फिल्मों में बिकिनी पहनकर सीन देती थी या किसिंग सीन करती थी तो महिलाएं ही मुझे टारगेट करती थीं।
-
उन्होंने कहा कि अगर डायरेक्टर को ग्लैमरस शाॅट चाहिए तो घाघरा चोली पहनकर ग्लैमरस शाॅट नहीं दिए जा सकते। (यह भी पढ़ें: पैसों की कमी से जूझ रही थी ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की ‘सोनू’, कॉन्ट्रैक्ट साइन करते वक्त ऐसी थी एक्ट्रेस की फीलिंग)
-
उनके लिए बिकिनी या फिर अन्य तरह के कपड़ों की मांग होती है लेकिन यह समझने की बजाय मुझे टारगेट किया जाता था।
-
मल्लिका ने कहा कि बीच पर मैं साड़ी नहीं पहन सकती, उसके लिए मुझे बिकिनी ही पहननी होगी लेकिन लोगों को इससे परेशानी थी खासकर महिलाओं को। (यह भी पढ़ें: इन एक्ट्रेसेस ने तोड़ी रूढ़िवादी सोच, कुछ को होना पड़ा था ट्रोल)
-
लेकिन मैं उन महिलाओं की परवाह नहीं करती क्योंकि मुझे अच्छी बॉडी मिली है, अच्छा काम मिला है तो मैं उसे सेलिब्रेट करूंगी, मेरे बारे में जो सोचना है, सोचते रहें। (Photos: Mallika Sherawat Instagram)