-
Malaika Arora-Arbaaz Khan, Hrithik Roshan-Suzanne Khan, Saif Ali Khan-Amrita Singh, Farhan Akhtar-Adhuna Akhtar, Aamir Khan-Reena Dutta : बॉलीवुड में अक्सर ही एक्टर और एक्ट्रेस अपनी पसंद से शादियां करते हैं। कोई लंबे रिलेशनशिप के बाद तो कोई छह से सात महीने के अफेयर के बाद ही शादी कर लेता है। बॉलीवुड के कई स्टार्स ने लव मैरिज की है और उनकी शादियां लंबी और सुखमय रहीं हैं, लेकिन यहां जिन स्टार जोड़ों के बारे में बताने जा रहे हैं, उनकी शादियां प्यार के बाद नफरत पर खत्म हुई हैं। इन जोड़ों की लव मैरिज का अंत तलाक पर हुआ है। तो चलिए जानें वो कौन से स्टार्स हैं, जो लव मैरिज के बाद भी अपने प्यार को कामय नहीं रख सके।
-
18 साल की खूबसूरत यादें साझा करने के बाद मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान ने 2016 में एक-दूसरे से अलग हो गए थे। हालांकि ये कपल करीब एक दूसरे के साथा 22 सालों से रह रहा था। अपने बेटे की कस्टडी पर कपल ने आपसी निर्णय लिया और मलाइका को उनके बेटे की कस्टडी दे दी गई। हालांकि , अरबाज को कभी भी उनसे मिलने का अधिकार है। खास बात ये है कि कानूनी तौर पर अलग होने के बावजूद दोनों काफी सौहार्दपूर्ण रिश्ते हैं। ये जोड़ा अपने बेटे के साथ डिनर या छुट्टियां मनाते देख जाता है। ( <a href=" https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/rahul-gandhi-coworker-ragini-nayak-to-bjp-leader-shrabanti-and-arvind-kejriwal-partymen-swati-maliwal-these-leaders-face-the-pain-of-divorce/1725985/ "> इन 5 महिला नेताओं का कुछ साल बाद ही पति से हो गया तलाक, किसी ने की दोबारा शादी तो कोई रहा सिंंगल </a> )
-
ऋतिक और सुज़ैन बॉलीवुड में सबसे पसंदीदा जोड़ों में से एक रहा है। इनकी लव मैरिज का अंत तलाक होगा किसी न नहीं सोचा था। ऋतिक और सुज़ैन ने एक-दूसरे को करीब चार साल तक डेट करने के बाद शादी की थी, लेकिन शादी टिक नहीं सकी और शादी के 14 साल बाद 1 नवंबर 2014 को बांद्रा फैमिली कोर्ट में आखिरकार ऋतिक और सुजैन का तलाक मुक्कमल हो गया।
-
अभिनेता-निर्देशक-गायक फरहान अख्तर ने ‘भाग मिल्खा भाग’ और ‘जिंदगी ना मिलेगी दोबारा” जैसी पथ-प्रदर्शक फिल्में की और लोगों के दिलों में छा गए, लेकिन फरहान की अपनी 15 साल पुरानी शादी को नहीं बचा पाए थे। फरहान और अधुना अख्तर की लव मैरिज का अंत तलाक पर हुआ था। हेयर स्टाइलिस्ट अधुना उनकी दो बेटियां शाक्य और अकीरा उनके साथ अब रहती हैं। 2017 में दोनों का तलाक हो गया था।( <a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/amramani-tripathi-shashi-tharoor-gopal-kanda-along-with-chandramohan-bishoi-these-leaders-tragic-end-of-lovestory/1724536/ "> इन नेताओं की लव स्टोरी का हुआ था दुखद अंत, किसी ने किया था सुसाइड तो किसी की हुई थी हत्या </a> )
-
सैफ अली खान के लिए एक टूटी हुई शादी का दर्द समझना स्वाभाविक था, क्योंकि वह भी खुद उसी रास्ते से नीचे उतरे थे। उनका और अमृता सिंह का रोमांस बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक समय चर्चा का विषय था। दो धर्मों से जुडे ये कपल शादी के दौरान सामने आने वाले सारे मतभेदों को भुला कर शादी की थी। अमृता सैफ से 12 साल बड़ी थीं और सैफ के माता-पिता की अस्वीकृति के बाद भी दोनों ने शादी कर ली थी। हालांकि, उनका रिश्ता इतना मजबूत नहीं रहा और शादी के 13 साल बाद दोनों अलग हो गए थे । ( <a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/sachin-pilot-milind-deora-jyotiraditya-scindia-tej-pratap-singh-amanmani-tripathi-wives-what-they-do/1728117/ "> कोई बाइक राइडर तो कोई है योगा इंस्ट्रक्टर, जानें क्या करती हैं इन युवा राजनेताओं की पत्नियां </a> )
-
आमिर और रीना ने 1986 में शादी लव मैरिज की थी। शादी के करीब 15 साल बाद आमिर ने रीना से तलाक लेकर दूसरी शादी किरण राव से की थी। साल 2002 में कपल अलग हो गया और आमिर ने 2005 में किरण से शादी कर ली। तलाक के बावजूद आमिर और रीना अच्छे दोस्त हैं। (All Photos: Social Media)
