-
बॉलीवुड की धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) को देख कर जाने ही कितने लोगों की दिल की धड़कन बढ़ जाती होगी, लेकिन एक समय ऐसा था जब माधुरी की धड़कन एक खास एक्टर को देखकर बढ़ जाती थी। माधुरी दीक्षित ने अपने इंटरव्यू में खुद इस बात का खुलासा किया था कि, जब भी वह उस खास एक्टर के साथ शूटिंग करती थीं तो उनकी आंखों में देख पाना उनके लिए मुश्किल होता था। कौन था ये खुशनसीब एक्टर? आइए माधुरी दीक्षित से ही जानें।
-
माधुरी दीक्षित अपनी शादी के कई सालों बाद बॉलीवुड में वापस आई थीं। शादी के बाद भी उन्होंने कई हिट फिल्में दी हैं।(<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/film-khatron-ke-khiladi-rakesh-nath-had-a-fight-with-t-rama-rao-for-madhuri-dixit/1724870/"> माधुरी दीक्षित का जब पोस्टर पर नाम देखकर प्रोड्यूसर संग भिड़ गया था ये शख्स </a> )
-
इसी दौरान माधुरी दीक्षित, नसीरुद्दीन शाह (Naseeruddin Shah) के साथ फिल्म डेढ़ इश्किया कर रही थीं। इस फिल्म में माधुरी को नसीर के साथ रोमांस करना था।
-
फ़िल्म के ट्रेलर लॉन्च पर माधुरी दीक्षित ने बताया था कि नसीर जैसे कलाकार के साथ पर्दे पर इश्क़ करना आसान नहीं था। (<a href=" https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/mithun-chakraborty-madhuri-dixit-rift-when-dharmendra-actress-cheated-bjp-leader-for-anil-kapoor/1677874/"> माधुरी दीक्षित की उस हरकत से सालों तक खफा रहे मिथुन, अनिल कपूर के लिए दिया था धोखा </a> )
-
माधुरी ने बताया था कि, उन्हें नसीर की आखों में हमेशा ही एक कशिश सी नजर आती है। यही कारण था कि रोमांटिक सीन करते समय वह कई बार शर्मा जाती थी।माधुरी ने बताया था कि, उन्हें नसीर की आखों में हमेशा ही एक कशिश सी नजर आती है। यही कारण था कि रोमांटिक सीन करते समय वह कई बार शर्मा जाती थी।
-
माधुरी दीक्षित ने बताया था कि इंडस्ट्री के लोगों ने उन्हें बताया था कि नसीर सेट पर कई बार किसी भी बात पर खीझ जाते हैं, लेकिन 'डेढ़ इश्क़िया' के सेट पर ऐसा बिलकुल भी नहीं हुआ था। वह बेहद हंसी मज़ाक के मूड में नज़र आए थे।(<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/when-madhuri-dixit-was-crying-and-anil-kapoor-was-scared-during-the-shoot-of-the-song/1713405/ "> गाने की शूटिंग के बीच माधुरी दीक्षित जब चिल्ला-चिल्ला कर लगी थीं रोने, अनिल कपूर की हो गई थी कुछ ऐसी हालत
-
माधुरी ने बताया था कि नसीर संग काम करने का उन्हें जो अनुभव मिला वह बहुत ही बेहतरीन था। (All Photos: Social Media)
