-
धक-धर्क गर्ल के नाम से मशहूर बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) न केवल एक्टिंग बल्कि अपनी डांसिंग से भी लोगों को दीवाना बना देती हैं। माधुरी ने श्रीराम नेने (Shriram Nene) से शादी के बाद गुलाब गैंग में लीड रोल किया था और फिल्म सुपरहिट हुई थी। जूही चावला (Juhi Chawla) इस फिल्म में उनके अपोजिट थीं। बात दें कि इस फिल्म के प्रमोशन के दौरान माधुरी ने बताया था कि इस फिल्म को करने में उन्होंने अपनी मां के साथ ही एक चालाकी कर दी थी। मां को फिल्म रीलिज होने के बाद उनकी इस हरकत का पता चला था। आइए आपको भी बताएं कि माधुरी ने आखिर कौन सी चालाकी अपनी मां के साथ की थी।
-
माधुरी दीक्षित ने अपनी फिल्म देवदास भी शादी के बाद ही की थी। वह पहली ऐसी एक्ट्रेस रहीं हैं, जिनका क्रेज शादी के बाद भी फैंस में कम नहीं हुआ। (<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/madhuri-dixit-used-to-feel-very-ashamed-while-shooting-with-naseeruddin-shah-dedh-ishqiya/1726129/">इस एक्टर की आखों में माधुरी दीक्षित को आती थी कशिश नजर, शर्म से हो जाती थीं लाल </a> )
-
माधुरी ने फिल्म देवदास के एक गाने में अपनी आवाज दी थी। संजय लीला भंसाली ने गाने को ओरिजल बनाने के लिए ऐसा प्रयोग किया था।
-
माधुरी ने बताया था कि जब वह गुलाब गैंग कर रही थीं तो फिल्म के निर्देशक एक सीन को ओरिजन क्रिएट करना चाहते थे। निर्देशक चाहते थे कि सीन में पीछे से कुछ वाद्य-यंत्र बज रहे हों और कोई गा रहा हो।(<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/film-khatron-ke-khiladi-rakesh-nath-had-a-fight-with-t-rama-rao-for-madhuri-dixit/1724870/"> माधुरी दीक्षित का जब पोस्टर पर नाम देखकर प्रोड्यूसर संग भिड़ गया था ये शख्स </a> )
-
माधुरी ने बताया कि उनका दिमाग घुमा और उन्होंने अपनी मां को इसके लिए चुना। माधुरी की मां ने हिंदुस्तानी संगीत में एमए किया था और वह जानती थीं कि फिल्म में गाने के लिए वह राजी नहीं होंगी। इसलिए चालाकी करनी पड़ेगी।
-
माधुरी ने बताया कि किसी तरह वह अपनी मां को स्टूडियो चलने के लिए मना लाईं और जिस हिस्से के लिए निर्देशक को फिल्म आवाज़ चाहिए थी उस हिस्से की तैयारी पहले से कर ली गई थी। (<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/when-madhuri-dixit-was-crying-and-anil-kapoor-was-scared-during-the-shoot-of-the-song/1713405/ "> गाने की शूटिंग के बीच माधुरी दीक्षित जब चिल्ला-चिल्ला कर लगी थीं रोने, अनिल कपूर की हो गई थी कुछ ऐसी हालत
-
माधुरी ने बताया कि रिकॉर्डिंग रुम में जाते ही उन्होंने कहा, प्लीज़ मां एक लाइन गाओ ना, मेरे लिए और इस तरह अस्सी साल की उम्र में उनकी मां का गायकी में डेब्यू हुआ था।
-
बता दें कि जब फिल्म रिलीज हो गई तब माधुरी ने अपनी मां को वो फिल्म दिखाई और उनकी मां को उनकी इस हरकत का पता चला था।(All Photos: Social Media)