-

Madalsa Sharma on Baby: टीवी एक्ट्रेस मदालसा शर्मा और मिथुन चक्रवर्ती के बेटे मिमोह चक्रवर्ती की शादी को चार साल हो चुके हैं लेकिन वह अभी तक पेरेंट्स नहीं बने हैं। मदालसा के को-स्टार्स से लेकर दोस्त तक उनसे इस बारे में सवाल पूछते हैं जिस पर अब एक्ट्रेस ने चुप्पी तोड़ी है। मदालसा इस वक्त टीवी के नंबर 1 शो ‘अनुपमा’ (Anupamaa) में काव्या गांधी का किरदार निभाती नजर आ रही हैं।
-
ई-टाइम्स को दिए इंटरव्यू में मदालसा शर्मा ने बताया है कि आखिर क्यों वह और मिमोह अभी पेरेंट्स नहीं बनना चाहते हैं।
-
मदालसा ने कहा कि भले ही शादी को चार साल बीत चुके हैं लेकिन मैं और मिमोह अभी भी पेरेंट्स बनने के लिए तैयार नहीं हैं और न ही हम प्लानिंग कर रहे हैं।
-
पेरेंट्स बनना एक ऐसी स्थिति होती है जब हमें मानसिक रूप से पूरी तरह तैयार रहना पड़ता है और हम अभी उस चीज के लिए तैयार नहीं हैं। (यह भी पढ़ें: पति से थी मोहब्बत लेकिन फिर भी अलग कर ली थी राहें, इस वजह से टूटा था मोनिका डोगरा का रिश्ता)
-
मदालसा ने कहा कि मेरे कई को-स्टार व अन्य लोग मुझसे बच्चे के बारे में पूछते हैं लेकिन हम उन्हीं यही जवाब देते हैं।
-
बच्चा आने के बाद उम्रभर के लिए जिम्मेदारी जुड़ जाती है और जब हमें लगेगा कि हम पेरेंट्स बनने के लिए तैयार हैं, तो हम बेबी की प्लानिंग करेंगे। (यह भी पढ़ें: मुश्किल हुआ ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के लिए ‘दया’ को तलाशना, किरदार के लिए अब तक ये एक्ट्रेसेस आ चुकी हैं संपर्क में)
-
फिलहाल मैं और मिमोह खुद पर और अपने पूरे परिवार पर फोकस कर रहे हैं और उनका ध्यान रख रहे हैं। (All Photos: Madalsa Sharma Instagram)