-
Himesh Reshammiya Birthday: बॉलीवुड के चर्चित सिंगर और म्यूजिक कंपोजर हिमेश रेशमिया (Himesh Reshammiya) आज अपना 49वां बर्थडे मना रहे हैं। उनके फैंस उन्हें सोशल मीडिया पर जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं। हिमेश रेशमिया का अब तक का करियर सफल रहा है और उनके करियर की तरह उनकी लव स्टोरी (Love Story) भी सफल रही है। हिमेश ने एक नहीं बल्कि दो बार शादी रचाई है।
-
हिमेश रेशमिया की पहली शादी 1995 में कोमल से हुई थी। दोनों का एक बेटा स्वयं भी है लेकिन 2017 में दोनों का तलाक हो गया था।
-
तलाक के पीछे कारण सोनिया कपूर को माना गया जो हिमेश की दूसरी पत्नी हैं। सोनिया और हिमेश की लव स्टोरी काफी दिलचस्प है।
-
दरअसल सोनिया हिमेश की पहली पत्नी कोमल को जानती थीं और कोमल ने ही हिमेश से सोनिया को पहली बार मिलवाया था। (यह भी पढ़ें: तलाक के 11 साल बाद फिर शादी करने जा रही हैं सारा खान, सोशल मीडिया से शुरू हुई थी पायलट संग लव स्टोरी)
-
सोनिया और हिमेश का परिवार एक ही बिल्डिंग में रहता है। सोनिया कई टीवी शो में काम कर चुकी हैं। सोनिया का हिमेश के घर आना-जाना लगा रहता था और कहा जाता है कि 2006 से ही हिमेश और सोनिया एक-दूसरे को डेट करने लगे थे।
-
दोनों की नजदीकियां बढ़ती गईं और 2017 में हिमेश ने पहली पत्नी कोमल से तलाक लेने का फैसला किया। शादी के 22 साल बाद दोनों तलाक लेकर अलग हो गए। (यह भी पढ़ें: शो के सेट से शुरू हुई थी वाहबिज दोराबजी की लव स्टोरी, तलाक के बाद इस बीमारी का शिकार हो गई थी एक्ट्रेस)
-
इसके बाद हिमेश ने 2018 में सोनिया कपूर से शादी कर ली थी। हिमेश का यह रिश्ता काफी चर्चा में रहा था। (All Photos: Himesh Reshammiya/Sonia Kapoor Instagram)
