-
बॉलीवुड में कई ऐसे स्टार्स हैं जिन्होंने हिंदू-मुस्लिम धर्म की दीवार तोड़कर शादी की हैं। ऐसे ही स्मिता पाटिल (Smita Patil) के एक्टर रहे नसीरुद्दीन शाह (Naseeruddin Shah) भी हैं। नसीर ने हिंदू एक्ट्रेस रत्ना पाठक शाह से दूसरी शादी की है। नसीर ने पहली शादी मनारा सीकरी (Manara Sikri) से की थी, जो उनसे उम्र में करीब 15 साल बड़ी थीं। हालांकि ये शादी एक साल में ही टूट गई थी और दोनों का तलाक हो गया था। उसके बाद नसीर ने हिंदू एक्ट्रेस रत्ना (Ratna Pathak) से शादी की। देश मे हिंदू-मुस्लिम लव-जेहाद (Love Jihad) जैसे माहौल को देखते हुए नसीर को अपने बच्चों को लेकर बेहद डर रहता है। एक इंटरव्यू में नसीर ने अपने इस डर पर खुल कर बात की थी।
-
‘न्यूज 18 उर्दू’ के साथ बातचीत करते हुए नसीर ने अपना गुस्सा और चिंता व्यक्त करते हुए कहा था कि देश असहिष्णुता का माहौल है। समाज में धर्म के नाम पर जहर फैल चुका है।( हिंदू से राजेश खन्ना की इस मुस्लिम एक्ट्रेस ने की है शादी, पति के विवाहेतर संबंध पर कहा था कुछ ऐसा कि सुनकर रह जाएंगे दंग )
-
नसीर ने अपने बच्चों के लिए चिंता जाहिर करते हुए कहा था कि उन्हें देश में डर नहीं लगता, लेकिन गुस्सा आता है। ( बेटे-बेटी के लिए इन पॉलिटिशियन्स ने तोड़ी धर्म की दीवार, किसी के हिंदू तो किसी के मुस्लिम हैं बहू-दामाद )
-
नसीरुद्दीन शाह ने न्यूज 18 उर्दू को दिए इंटरव्यू में यह साफ किया था कि उनके बच्चे किसी भी धर्म से नहीं बंधे। वह इंसानियत को अपना धर्म मानते हैं। वहीं उनके बेटे विवान शाह ने भी साफ किया था कि वह अपने माता-पिता के दिए संस्कारों को ही अपना धर्म मानते हैं। ( हिंदू से शादी करने वाले स्मिता पाटिल के इस मुस्लिम एक्टर को है ये डर, ‘बच्चे भीड़ में घिरे तो क्या मजहब बताएंगे?’ )
-
बता दें, कि नसीरुद्दीन ने रत्ना पाठक से शादी की और उनके दो बेटे है विवान और इमाद। वहीं नसीर की पहली पत्नी से एक बेटी है हिबा शाह।
-
नसीर ने कहा था कि उनका मानना है कि अच्छाई और बुराई का मजहब से कोई लेना-देना नहीं होता है। नसीर का कहना था कि उन्हें गुस्सा आता है और हर सही सोच रखने वाले को गुस्सा आना भी चाहिए।(All Photos: Social Media)