
Aamir khan net worth: आमिर खान (Aamir Khan) ज्यादा पढ़े-लिखे नहीं है, वो सिर्फ 12वीं पास हैं लेकिन टैलेंट और मेहनत के दम पर उन्होंने न केवल अपनी एक अलग पहचान बनाई बल्कि उनके पास अकूत संपत्ति भी है। 4 मार्च 1965 को मुंबई में हुआ। उनके पिता ताहिर हुसैन (Tahir Husain) फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर डायरेक्टर थे। आमिर खान की शुरूआती पढ़ाई सेंट ऐनी हाईस्कूल से पूरी हुई। आमिर खान ने अपने करियर की शुरूआत 'कयामत से कयामत तक' फिल्म से की। ये फिल्म सुपरहिट रही। आमिर आज महंगे स्टार्स में गिने जाते है। वो फिल्म के लिए फीस लेने के बजाय प्रॉफिट शेयरिंग करते है। एक वेबसाइट के मुताबिक, आमिर खान की प्रॉपर्टी 180 मिलियन डॉलर है। भारतीय करेंसी में आमिर खान की संपत्ति तकरीबन 1314 करोड़ रुपए है। तो चलिए आपको आज आमिर खान की संपत्ति और घर की कुछ तस्वीरों को दिखाएं और जानें कि सिंपल लिविंग वाले आमिर का घर कैसा है? 
अब हम अपने जीवन में एक नया अध्याय शुरू करना चाहेंगे. पति-पत्नी के रूप में नहीं, बल्कि सह-माता-पिता और परिवार के रूप में. हमने कुछ समय पहले एक अलग होने के प्लान को शुरू किया था। </a> ) -
हम अपने बेटे आजाद के प्रति समर्पित माता-पिता हैं, जिनका पालन-पोषण हम मिलकर करेंगे। हम फिल्मों, पानी फाउंडेशन और अन्य परियोजनाओं पर भी सहयोगी के रूप में काम करना जारी रखेंगे, जिनके बारे में हम दिल से परवाह करते हैं।
-
अब इस व्यवस्था को औपचारिक रूप देने में सहज महसूस कर रहे हैं। हम दोनों अलग-अलग रहने के बावजूद अपने जीवन को एक विस्तारित परिवार की तरह शेयर करेंगे। (<a href="https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/udit-narayan-had-hid-his-first-wife-ranjana-jha-by-threatening-suicide-about-second-marriage-to-deepa/1757642/ ">पहली पत्नी को सुसाइड की धमकी देकर इस सिंगर ने छुपाए रखी थी दूसरी शादी, होटल से उठा विवाद पहुंचा था कोर्ट तक तक </a> )
-
आमिर खान जितने सिंपल आमिर हैं उतना ही सिंपल उनका घर भी है। आमिर के घर काफी क्लासी और सिंपल है। आमिर के घर में बहुत ही एंटीक और क्लासी तस्वीरें नजर आती हैं।
-
आमिर खान के घर में सभी फर्नीचर भी वुडेन हैं और काफी सोबर हैं। फर्नीचर के कलर्स में भी एक सिमिट्री है।
-
आमिर खान के घर में ड्रेसिंग के लिए एक बड़ा वॉक इन क्लॉसेट भी है। पूरा क्लॉसेट वुडेन है। इसके साथ ही एक हाइटेड ड्रेसिंग टेबेल भी है, जिस पर किरन के ब्यूटी प्रोडक्ट्स रखे नजर आ रहे है।
-
आमिर के पंचकुला वाले घर में बरामदा भी है, जहां पर आपको एक खटिया रखी नजर आएगी। इस स्पेस में वे अपने बच्चों के साथ मस्ती भी करते हैं।
-
घर का स्टडी एरिया काफी कलरफुल है। वॉल्स पर काफी किताबें हैं। ( <a href=" https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/mahua-moitra-to-mamata-banerjee-know-about-networth-and-property-of-tm-mp-including-nusrat-jahan-and-mimi-chakraborty-amid-west-bengal-elections/1641551/"> ममता बनर्जी से कम पढी-लिखी हैं TMC की ये तीनों सांसद, संपत्ति में सीएम से ज्यादा हैं अमीर</a> )
-
कपल ने लिखा है कि हम अपने शुभचिंतकों से शुभकामनाएं और आशीर्वाद की उम्मीद करते हैं और आशा करते हैं कि हमारी तरह आप इस तलाक को अंत की तरह नहीं, बल्कि एक नए सफर की शुरुआत के रूप में देखेंगे। धन्यवाद और प्यार, किरण और आमिर। (All Photos: Social Media)