-
डिंपल ने कहा था कि परिवार में ऐसी साजिश रची गई थी कि आपके अखिलेश भैया के पास सिर्फ चाबी और भाभी रह जाएं। (<a href="https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/mulayam-daughter-in-law-aparna-yadav-raised-finger-on-question-of-akhilesh-yadav-evm-disturbances-justified-jeth-argument-wrong/1768084/ ">अखिलेश यादव के ईवीएम में गड़बड़ी के सवाल पर मुलायम की बहू अपर्णा यादव ने उठाई थी उंगली, जेठ के तर्क को ठहराया था गलत </a> )
-
अखिलेश यादव का पसंदीदा देश लंदन है और वह यहां सबसे ज्यादा छुट्टियां मनाने परिवार के साथ जाते हैं। (<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/mulayam-singh-son-akhilesh-yadav-gave-a-befitting-reply-to-bjp-on-the-union-with-rahul-gandhi/1743365/ "> ‘साइकिल तो हाथ छोड़कर भी चलती है’, बीजेपी को दिया था जब अखिलेश यादव ने करारा जवाब </a> )
-
लंदन में वह अपने बच्चों के साथ खेल-कूद और साइकिलिंग कर के वक्त बिताते हैं।
-
लंदन के बकिंघम पैलेस के पास स्थित वाशिंगटन मेफेयर होटल सीएम अखिलेश का काफी पसंदीदा होटल है। (<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/yogi-adityanath-made-fun-of-akhilesh-yadav-over-his-garden-built-in-lucknow/1742612/ "> प्रदेश की जनता इन नमूनों को गार्डन में बिठाएगी’, जब योगी आदित्यनाथ ने अखिलेश यादव की उड़ाई थी खिल्ली</a> )
-
अखिलेश यादव सद पत्नी डिंपल यादव बेटे अर्जुन और बेटियां अदिति और टीना के साथ देश के हर शहर में घूम चुके हैं। राजस्थान उन्हें बहुत पसंद है।
-
यदि अखिलेश यादव घर पर भी होते हैं तो वह बच्चों के साथ ही रहते हैं और उन्हें खेलते हुए देखना पसंद करते हैं। (<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/mulayam-singh-yadav-son-akhilesh-yadav-used-to-made-tehri-and-tea-journey-of-bhaiyaji-from-sainik-school-to-sydney/1726804/"> अखिलेश यादव आस्ट्रेलिया में खुद बनाते थे तहरी और चाय, सैनिक स्कूल से सिडनी का ऐसा था ‘भैयाजी’ का सफर</a> )
-
बता दें कि अखिलेश यादव को फोटोग्राफी और ट्रेवलिंग का बहुत शौक है। अपने इस शौक को वह अपने परिवार के साथ ही पूरा करते हैं।
-
अधिकतर वह अपने बच्चों और पत्नी की तस्वीरें चुपके से निकालते हैं। (<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/mulayam-singh-yadav-son-akhilesh-yadav-was-taunted-by-uncle-shivpal-yadav-be-educated-and-work-with-intelligence/1727869/"> जब अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए चाचा शिवपाल यादव ने कहा था- पढ़े-लिखे हो कुछ अकल से काम लो </a> )
-
बच्चों के साथ क्रिकेट वह बहुत खेलते हैं। अखिलेश को क्रिकेट से बहुत लगाव भी रहा है।
-
अखिलेश यादव और उनकी पत्नी डिंपल यादव को नेचर वॉक का बहुत शौक है।
-
वॉटर साइड या बोटिंग करना भी अखिलेश यादव के परिवार को बहुत पसंद है। (All Photos: Social Media)