-
Actresses Baby Bump Flaunt: प्रेग्नेंसी के दौरान बेबी बंप दिखाना एक फैशन बन चुका है। बेबी बंप दिखाने का फैशन ट्रेंड अब एक कदम आगे बढ़ गया है। बॉलीवुड की कई एक्ट्रेसेस ने बेबी बंप को दिखाने के लिए फोटोशूट कराते हुए बिकनी पहन कर बोल्डनेस की सारी ही हदें पार कर दी थीं। आइए देंखें कि फुल प्रेग्नेंसी के दौरान किन-किन एक्ट्रेसेस ने बिकनी पहन कर बेबी बंप शूट कराया।
-
बॉलीवुड एक्ट्रेस लीजा हेडन प्रेग्नेंसी के दौरान बिकिनी में बेबी बंप फोटोशूट कराया था। उन्होंने अक्टूबर 2016 में डीनो लालवानी से शादी की थी। इसके बाद 17 मई 2017 को वो पहली बार मां बनी और बेटे जैक को जन्म दिया। फरवरी 2020 में लीजा ने दूसरे बेटे लियो को जन्म दिया और हाल ही में वह बेटी को जन्म दी हैं। ( 57 के सनी देओल और 19 की उर्वशी, 38 साल छोटी एक्ट्रेस संग बोल्ड सीन देने में एक्टर के छूट गए थे धर्मेंद्र के बेटे के पसीने )
-
बॉलीवुड एक्ट्रेस कल्कि कोचलिन ने भी अपनी प्रेग्नेंसी में बिकनी में फोटोशूट करा के अपना बेबी बंप फ्लांट किया था। 30 सितंबर को कल्कि ने यह कंफर्म किया था कि वो और उनके बॉयफ्रेंड गाय हर्षबर्ग पहली बार पेरेंट्स बनने वाले हैं। उन्होंने 7 फरवरी 2020 को अपनी बेटी सैफो को जन्म दिया था। (सनी देओल के संग ऐश्वर्या राय ने दिया था बोल्ड सीन, डब्बे में चली गई थी साढ़े चार करोड़ की फिल्म )
-
एक्ट्रेस समीरा रेड्डी ने अपनी प्रेग्नेंसी के दौरान बिकिनी में फोटोशूट करवाया कर बोल्डनेस की सारी हदें पार की थीं। समीरा ने 21 जनवरी 2014 को बिजनेसमैन अक्षय वर्दे से शादी की थी। इसके बाद साल 2015 में उन्होंने बेटे जबकि साल 2019 में बेटी को जन्म दिया था। ( बोल्ड और इंटीमेट सीन देखकर जब धर्मेंद्र रह गए थे शॉक्ड, बॉबी देओल ने भाई सनी देओल को भी छोड़ दिया था पीछे )
-
बॉलीवुड एक्ट्रेस सेलिना जेटली अपनी प्रेग्नेंसी के दौरान बिकिनी में फोटोशूट कराया था। सेलिना ने 23 सितंबर 2010 को ऑस्ट्रेलियाई होटल बिजनेसमैन पीटर हाग से शादी की थी। 24 मार्च 2012 को उन्होंने दो जुड़वां बेटों विंस्टन हाग और विराज हाग को जन्म दिया। इसके बाद 10 सितंबर 2017 को सेलिना ने एक बार फिर दो जुड़वां बेटों आर्थर और शमशेर हाग की मां बनीं लेकिन दिल की बीमारी के चलते उनके बेटे शमशेर का निधन हो गया था।
-
बॉलीवुड एक्ट्रेस एमी जैक्सन ने अपनी प्रेग्नेंसी में कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कीं। 1 जनवरी 2019 को उन्होंने अफ्रीकी बिजनेसमैन Panayiotou से सगाई कर ली थी। इसके बाद 19 सितंबर 2019 को एमी ने बेटे को जन्म दिया था। (All Photos: Social Media)
