-
Liger Movie: साउथ स्टार विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) की फिल्म ‘लाइगर’ का ट्रेलर (Liger Trailer) रिलीज हो चुका है। इस फिल्म के जरिए विजय बॉलीवुड में एंट्री करने जा रहे हैं। फिल्म के ट्रेलर को काफी पसंद किया जा रहा है लेकिन इस फिल्म में एक शख्स या यूं कहें कि एक सीन को लेकर विजय देवरकोंडा की मां काफी डरी हुई थीं।
-
फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के दौरान विजय देवरकोंडा ने यह किस्सा सुनाया और बताया कि कैसे उनकी मां डरी हुई थीं।
-
विजय ने कहा कि फिल्म में माइक टायसन हैं जो कि खतरनाक बॉक्सर रहे हैं। फिल्म में मेरा और उनका एक फाइट सीन शूट होना था।
-
जब मां को इस बारे में पता चला तो वह काफी डर गई थीं और लगातार पूजा करने लगी थीं। (यह भी पढ़ें: RRR या KGF 2 नहीं, OTT पर इस साल रिलीज हुई ये फिल्में सबसे ज्यादा की गई स्ट्रीम, यामी गौतम की फिल्म टॉप पर)
-
मां को डर था कि माइक टायसन संग शूटिंग करते हुए कहीं मुझे चोट न लग जाए इसलिए वह काफी चिंतित थीं।
-
विजय ने कहा कि जब मैं माइक टायसन संग शूटिंग के लिए निकला तो मां ने मुझे विभूति और चंदन लगाकर भेजा था ताकि मैं सेफ रहूं। (यह भी पढ़ें: साउथ नहीं बॉलीवुड के इस एक्टर से बैचलर पार्टी में डांस करवाना चाहती हैं सामंथा रुथ प्रभु, मानती हैं पार्टी एनिमल)
-
इतना ही नहीं, वह प्रोडयूसर को कॉल करके भी मेरा हाल पूछती रहती थीं कि मैं ठीक हूं या नहीं। हालांकि इस सब के बावजूद भी शूटिंग के दौरान मुझे माइक टायसन का पंच लग गया था। (All Photos: Vijay Deverakonda Instagram)