-
आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yavad) ने पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के साथ आरएसएस (RSS) को भी एक बार अपने शिंकजे पर ले लिया था। पीएम मोदी पर ताना कसते हुए उन्होंने यहां तक कह दिया था कि गंगा (Ganga) मां का नाम लेकर काशी जाने वाले पीएम को यह भी नहीं पता कि गंगा कब बुलाती हैं? वहीं, आरएसएस पर भी उन्होंने अपनी भड़ास निकाली थी। आइए जानें कि लालू ने पीएम मोदी और आरएसएस के लिए क्या कहा था।
-
एक जनसभा को संबोधित करते हुए लालू प्रसाद यादव ने पीएम मोदी की खूब खिल्ली उड़ाई थी। लालू ने पीएम के उस बयान का मजाक बनाया था, जिसमें उन्होंने बनारस से लोकसभा चुनाव लड़ने का कारण बताया था।( <a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/lalu-prasad-yadav-pulled-up-the-bollywood-star-ompuri-and-bipasha-basu-in-parliament/1718881/"> ओमपुरी और बिपाशा-पिचाशा हमलोगो को पढ़ा रहे, लालू प्रसाद यादव ने संसद में की थी बॉलीवुड स्टार की खिंचाई</a> )
-
लालू प्रसाद ने मोदी के बयान पर कटाश करते हुए कहा था कि, मोदी बोले थे कि उन्हें किसी ने नहीं बुलाया था, उन्हें गंगा मां ने बुलाया है। लालू ने कहा था कि पीएम को यह नहीं पता की गंगा कब बुलाती हैं।
-
लालू ने कहा कि हिंदू लोग जानते हैं कि गंगा के बुलाने का क्या मतलब होता है। ( <a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/lalu-yadav-who-taunted-ramdev-baba-for-wearing-a-salwar-kurta-was-used-to-made-girl-himself/1716386/"> खुद भी लड़की बना करते थे कभी लालू प्रसाद यादव, पकड़ ली थी लोगों को मोहने की ऐसे नब्ज़</a> )
-
लालू ने कहा था कि मोदी गंगा की सफाई करना चाहते हैं। उनकी शुभकामना है कि मोदी जीवित रहें।
-
इस भाषण में लालू ने आरएसएस और साधु-संतों का नाम लेकर आशाराम बापू का भी खूब मजाक बनाया था। ( <a href=" https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/lalu-prasad-yadav-vs-narendra-modi-bjp-when-mulayam-singh-yadav-in-law-get-angry-over-pm-slammed-brutally/1712328/"> नरेंद्र मोदी इज जूनियर टू मी.. – जब न्यूज एंकर का सवाल सुन PM पर भड़क गए थे लालू प्रसाद यादव</a> )
-
लालू प्रसाद यादव ने कहा था कि, अच्छे दिन की बात कह कर आरएसएस ने सब मठ्ठा मह दिया है। (All Photos: Social Media And PTI)
