-
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) का अपना ही स्टाइल और बोलेने की शैली है। हिन्दी ही नहीं] भोजपुरी में भी वह मजाकिया अंदाज में लोगों की खिंचाई करते रहते हैं। उनकी खिंचाई का अंदाज इतना मजेदार होता है कि जिसकी खिंचाई होती है, वह भी हंस पड़ता था। संसद में एक बार उन्होंने बॉलीवुड स्टार्स को भी नहीं छोड़ा था। कभी भ्रष्टाचार के मुद्दे पर एक हुए बॉलीवुड अभिनेता ओमपुरी (Om puri) और बिपाशा बसु (Bipasha Basu) से लालू इतने नाराज थे कि उन्होंने संसद भवन में ही उन पर तंज कस दिया था। तो चलिए जानें की लालू ने किस तरह मजाक-मजाक में इन स्टार की खिंचाई की थी।
-
लालू प्रसाद यादव संसद में जब भी अपने मजाकिया अंदाज में अपने विचार रखते थे तो स्पीकर से लेकर राजनेता तक हंस-हंस कर लोटपोट होते थे। ( <a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/lalu-yadav-who-taunted-ramdev-baba-for-wearing-a-salwar-kurta-was-used-to-made-girl-himself/1716386/"> खुद भी लड़की बना करते थे कभी लालू प्रसाद यादव, पकड़ ली थी लोगों को मोहने की ऐसे नब्ज़</a> )
-
लालू का मजाकिया अंदाज में ही कई बार गंभीर मुद्दे भी उठाते थे और लोगों पर ताना भी मार देते थे। एक बार लालू ने बॉलीवुड के सितारों को भी अपने हांसिए पर ले लिया था।
-
लालू ओमपुरी और बिपाशा के अन्ना हजारे मुहीम से जुड़ने से नाखुश थे। भ्रष्टाचार के खिलाफ ये सितारे एक बार लालू यादव पर ही हमला बोल दिए थे। ( <a href=" https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/lalu-prasad-yadav-vs-narendra-modi-bjp-when-mulayam-singh-yadav-in-law-get-angry-over-pm-slammed-brutally/1712328/"> नरेंद्र मोदी इज जूनियर टू मी.. – जब न्यूज एंकर का सवाल सुन PM पर भड़क गए थे लालू प्रसाद यादव</a> )
-
ओमपुरी ने एक बार लालू प्रसाद के उस बयान पर भी आपत्ति की थी जिसमें उन्होंने कहा था कि बिहार की सड़कों को ओमपुरी के गालों के गड्ढों जैसी बता दिया था। तब ओम पुरी ने कहा था कि लालू प्रसाद यादव चारा घोटाले का हिसाब जनता को दे नहीं पाए, लेकिन ऐसे बयान देने में अव्वल हैं।
-
ओमपुरी ने लालू पर सवाल खड़ा किया था कि, क्या इस तरह के बयान राजनेताओं को शोभा देते हैं? क्या वे किसी दूसरी दुनिया से आए हैं।( <a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/when-lalu-prasad-yadav-mocked-congress-leader-rahul-gandhi-in-parliament/1708143/"> लालू प्रसाद यादव ने जब राहुल गांधी की संसद में ली थी चुटकी, कहा था-कांग्रेसी नेता को डम्पटी-पम्पटी नाम अच्छा लगता है</a> )
-
इस बात का जवाब लालू ने संसद में देते हुए कहा था कि ये ओमपुरी-बिपाशा और पिचाशा हम लोगों को पढ़ा रहे हैं।
-
लालू ने कहा था कि, बॉलीवुड ये सितारे राजनीति का पाठ सांसदों को पढ़ा रहे हैं। (All Photos: PTI and Social Media)
