-

चुनाव के समय राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yavad) ने पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था। बात यूपी चुनाव की हो या लोकसभा की लालू ने मोदी को कमतर दिखाने का कोई मौका नहीं छोड़ा था। जनसभा को संबोधित करते हुए लालू कभी मोदी के बयानों पर मजाक बनाए तो कभी उन्हें ट्रंप का जुड़वा भाई तक बता दिया। लालू ने जनता से एक बार ऐलान तक किया था कि मोदी को चुनाव में हल्दी-दूध पिलाना है। तो चलिए आपको विस्तार से बताएं कि लालू प्रसाद ने नरेंद्र मोदी के लिए क्या कहा था।
-
लालू प्रसाद यादव अपने मजाकिया लहजे में ही बड़ी-बड़ी बातें कह जाते हैं। पीएम नरेंद्र मोदी का बनारस को अपना संसदीय क्षेत्र चुनने की बात हो या गंगा मईया के बुलाने की बात, लालू ने मोदी का हर स्तर पर मजाक बनाया था। ( <a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/lalu-prasad-yadav-pulled-up-when-pm-narendra-modi-and-rss-in-the-name-of-ganga/1719761/"> मोदी जीवित रहें, लेकिन गंगा कब बुलाती हैं? जब लालू प्रसाद यादव ने पीएम की उड़ाई थी खिल्ली</a> )
-
लालू प्रसाद यादव यूपी में जब विधानसभा चुनाव हो रहे थे तब भी उन्होंने मोदी पर निशाना साधा था। एक जनसभा में लालू ने पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप का नाम लेकर मोदी पर तंज कसा था।
-
लालू ने कहा था कि एक अमेरिका में ट्रंप है दूसरे भारत में मोदी। ऐसा नेता जो देश को पता नहीं कहां ले जा रहे हैं।( <a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/lalu-yadav-who-taunted-ramdev-baba-for-wearing-a-salwar-kurta-was-used-to-made-girl-himself/1716386/"> खुद भी लड़की बना करते थे कभी लालू प्रसाद यादव, पकड़ ली थी लोगों को मोहने की ऐसे नब्ज़</a> )
-
लालू ने कहा कहा था कि अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप(तत्कालीन) के जुड़वा भाई नरेंद्र मोदी हैं। दोनों एक ही ढर्रे पर काम करते हैं। देश कहां जाएगा इसकी चिंता नहीं है।
-
लालू ने इसी जनसभा में ही जनता से ऐलान किया था कि चुनाव में नरेंद्र मोदी को हल्दी-दूध पिलाना होगा।( <a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/lalu-prasad-yadav-pulled-up-the-bollywood-star-ompuri-and-bipasha-basu-in-parliament/1718881/"> ओमपुरी और बिपाशा-पिचाशा हमलोगो को पढ़ा रहे, लालू प्रसाद यादव ने संसद में की थी बॉलीवुड स्टार की खिंचाई</a> )
-
बता दें कि एक समय यूपी और लोकसभा में बीजेपी को हराने के लिए सभी शीर्ष दल एक साथ मिल गए थे। (All Photo: PTI and Indian Express)