-
Lalu Prasad Yavad, Mulayam Singh Yadav, Akhilesh Yadav: सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव और आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव एक-दूसरे के रिश्तेदार हैं। इससे भी एक कदम आगे दोनों ही राजनेता यदुवंशी हैं। लालू प्रसाद यादव हंसी-हंसी में कई बार राजनेताओं पर कटाक्ष कर जाते हैं, लेकिन अपने समधी के साथ वह ऐसा करने से बचते हैं। हालांकि एक बार एक सार्वजनिक मंच पर लालू ने मुलायम के बेटे अखिलेश को बुलाकर कुछ ऐसा कह दिया कि अखिलेश झेप गए थे।
-
मुलायम सिंह यादव और उनके बेटे अखिलेश यादव में राजनैतिक कारणों से एक बार पारिवारिक विवाद बढ़ गया था।
-
अखिलेश और मुलायम सिंह का विवाद उन दिनों सुर्खियों में खूब था और इसी मुद्दे पर एक बार लालू ने भी एक बात कह दी थी।
-
एक जनसभा में लालू के साथ उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी मौजूद थे।
-
-
लालू प्रसाद ने उस मंच पर सपा के पारिवारिक विवाद की चर्चा करते हुए अखिलेश को अपने करीब बुलाकर कुछ ऐसा कह दिया कि सब हसं पड़े।
-
लालू ने अखिलेश से कहा था कि, यादव लोग किसी और से नहीं झगड़ते, इसलिए घर में ही झगड़ लेते हैं।
-
इस बात को सुनकर अखिलेश मुस्करा तो दिए लेकिन वह झेप भी गए थे और तुरंत ही वहां से हट गए थे।
-
बता दें कि, लालू की सबसे छोटी बेटी राज लक्ष्मी का विवाह मुलायम सिंह के बड़े भाई के बेटे तेज प्रताप यादव के साथ हुई है।
-
इस लिहाज से मुलायम सिंह यादव और अखिलेश यादव लालू के समधियाने में आते हैं।
-
सार्वजनिक मंच में मुलायम , अखिलेश और लालू रिश्तेदार बनने के बाद एक दूसरे पर बयानबाजी से बचते रहे हैं और साथ खड़े रहे हैं। (All Photos Social Media)