-
लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) ने एक बार संसद में बीजेपी के वरिष्ठ नेता रहे मुरली मनोहर जोशी (Murali Manohar Joshi) को भी अपने शिकंजे में ले लिया था। लालू देश में पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के विदेशी कंपनियों के आमंत्रण पर तीखा प्रहार कर रहे थे। लालू ने बीजेपी के विदेशी प्रेम पर अपने मजाकिया अंदाज में कटाक्ष कर रहे थे। क्या था ये पूरा मामला आइए आपको बताएं।
-
लालू संसद में अपना भाषण दे रहे थे और मुद्दा था बीजेपी के विदेशी प्रेम यानी भारत में विदेशी कंपनियों के निवेश का। इस पर लालू ने पीएम मोदी को घेरा था। ( <a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/lalu-prasad-yadav-pulled-up-when-pm-narendra-modi-and-rss-in-the-name-of-ganga/1719761/"> मोदी जीवित रहें, लेकिन गंगा कब बुलाती हैं? जब लालू प्रसाद यादव ने पीएम की उड़ाई थी खिल्ली</a> )
-
लालू ने कहा कि विदेशी प्रेम बीजेपी का बहुत है। आंचल पसारकर नरेंद्र मोदी विदेशी कंपनियों को भारत बुला रहे हैं।
-
लालू के भाषण में अचानक से मुरली मनोहर जोशी ने बीजेपी की बातों को रखने का प्रयास कर ही रहे थे कि लालू ने उनको ही अपने शिंकजे में कस लिया। ( <a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/we-had-calculated-to-be-a-millionaire-when-lalu-prasad-yadav-accused-narendra-modi-of-cheating/1724706/"> हम करोड़पति होने का हिसाब लगाए थे- लालू प्रसाद यादव ने जब नरेंद्र मोदी पर लगाया था धोखे का आरोप</a> )
-
लालू ने मुरली मनोहर जोशी से पूछा कि, कितने का घड़ी पहने है? लालू का इशारा महंगी और विदेशी घड़ी पर था।
-
मुरली मनोहर ने भी वापस सवाल दाग दिया कि आप बताएं कितने का घड़ी पहने हैं? ( <a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/lalu-prasad-yadav-pulled-up-the-bollywood-star-ompuri-and-bipasha-basu-in-parliament/1718881/"> ओमपुरी और बिपाशा-पिचाशा हमलोगो को पढ़ा रहे, लालू प्रसाद यादव ने संसद में की थी बॉलीवुड स्टार की खिंचाई</a> )
-
इतना सुनते ही लालू ने भी हंसते हुए कहा कि, हमारे पास तो घड़िए नहीं है। हम पहने ही नहीं हैं।(All Photos: PTI)