-
आमिर खान (Aamir Khan) की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ (Laal Singh Chaddha) 11 अगस्त 2022 को रिलीज होने जा रही है। आमिर के फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। यह फिल्म हॉलीवुड फिल्म ‘फॉरेस्ट गम्प’ (Forest Gump Remake) की रीमेक है। फॉरेस्ट गम्प को आईएमडीबी (IMDb) में 8.8 की रेटिंग मिली है। इससे पहले भी आमिर खान ने कई हॉलीवुड फिल्मों के रीमेक बनाए हैं। चलिए जानते हैं ऑरिजनल फिल्म और रीमेक को आईएमडीबी में कितनी रेटिंंग (IMDb Rating) मिली है।
-
आमिर खान की ‘धूम 3’ (Dhoom 3) हॉलीवुड फिल्म ‘द प्रेस्टीज’ की रीमेक थी। धूम 3 को आईएमडीबी में 5.3 की रेटिंग मिली थी जबकि द प्रेस्टीज को 8.5 की रेटिंग दी गई थी।
-
आमिर खान की ‘अकेले हम अकेले तुम’ फिल्म को 6.9 रेटिंग दी गई थी। यह ‘क्रेमर वर्सेज क्रेमर’ की रीमेक थी। इस फिल्म को 7.8 की रेटिंग मिली थी।
-
‘दिल है कि मानता नहीं’ फिल्म भी दर्शकों को पसंद आई थी और यह फिल्म हॉलीवुड की ‘इट हैपे वन नाइट’ का रीमेक थी। आमिर की फिल्म को 7.2 रेटिंग मिली थी जबकि ओरिजनल फिल्म को 8.1 रेटिंग दी गई थी।
-
आमिर खान की फिल्म ‘गुलाम’ को काफी पसंद किया गया था और इसे 7.2 रेटिंग मिली थी लेकिन ओरिजनल फिल्म ‘ऑन द वॉटरफ्रंंट’ को 8.1 की रेटिंग दी गई थी।
-
फिल्म ‘हम हैं राही प्यार के’ हॉलीवुड फिल्म ‘हाउसबोट’ की रीमेक थी। हाउसबोट को 6.6 की रेटिंग मिली थी जबकि रीमेक फिल्म को 7.3 रेटिंग दी गई थी।
-
‘जो जीता वही सिकंंदर’ फिल्म हॉलीवुड की ‘ब्रेकिंग अवे’ से अडॉप्ट की गई थी। ब्रेकिंग अवे को आईएमडीबी से 7.7 रेटिंग मिली थी जबकि जो जीता वही सिकंदर को 8.2 की रेटिंग दी गई थी। (All Photos: Social Media)
