-
मशहूर फैशन डिजायनर कुणाल रावल अर्पिता मेहता संग शादी रचा रहे हैं। 28 अगस्त को दोनों की शादी है। शादी से पहले मुंबई में प्री वेडिंग पार्टी का आयोजन हुआ। इस पार्टी में बॉलीवुड से जुड़े तमाम सितारों ने शिरकत की। पार्टी की थीम ब्लैक एंड व्हाइट थी। आदित्य रॉय कपूर ब्लैक शेरवानी में पहुंचे थे। (Source: Varinder Chawla)
-
रकुल प्रीत सिंह अपने बॉयफ्रेंड जैकी भगनानी के साथ पार्टी में पहुंची थीं। (Source: Varinder Chawla)
-
अर्जुन कपूर की बहन अंशुला ने भी पार्टी में अपनी मौजूदगी दर्ज कराई। (Source: Varinder Chawla)
-
एम्ब्रॉयड्री वाले व्हाइट लहंगे में मलाइका अरोड़ा बेहद खूबसूरत लग रही थीं। (Source: Varinder Chawla)
-
मसाबा गुप्ता इस मौके पर ब्लैक साड़ी में नजर आईं।(Source: Varinder Chawla)
-
वरुण धवन और उनकी पत्नी नताशा दलाल। (Source: Varinder Chawla)
-
Jव्हाइट साड़ी में जाह्नवी कपूर। (Source: Varinder Chawla)
-
मशहूर रैपर बादशाह भी पार्टी में पहुंचे थे। (Source: Varinder Chawla)
-
शनाया कपूर। (Source: Varinder Chawla)
-
करण जौहर ब्लैक कुर्ते में पार्टी में पहुंचे थे।(Source: Varinder Chawla)
