-

शो कुमकुम भाग्य के कुछ मशहूर कलाकारों के रील लाइफ पार्टनर तो आप जानते ही होंगे, लेकिन क्या आप इनके रियल लाइफ पार्टनर को जानते हैं? नहीं? तो चलिए आज इन कलाकारों के जीवनसाथी के बारे में बताएं।
-
एक्टर अंकित मोहन ने साल 2015 में एक्ट्रेस रूचि सवर्ण के साथ शादी की थी। इसे भी पढ़ें-‘भाभी जी घर पर हैं’ फेम अंगूरी भाभी रियल लाइफ में बेहद स्टाइलिश हैं, देखें शुभांगी अत्रे की तस्वीरें
-
‘कुमकुम भाग्य’ फेम पूजा बनर्जी ने साल 2017 में एक्टर संदीप सेजवाल से शादी की थी। हाल ही में उनकी गोद भराई भी हुई है।
-
“कुमकुम भाग्य” में आलिया यानी शिखा सिंह ने पायलट करण शाह ने साल 2016 में शादी थी। हाल ही में शिखा मां भी बनी हैं। इसे भी पढ़ें- शादी के बाद निरहुआ इस वजह से कभी नहीं गए ससुराल, जानें कौन हैं एक्टर की रियल लाइफ पार्टनर
-
“कुमकुम भाग्य” सीरियल में तनु के रोल करने वाली लीना ने साल 2013 में बॉयफ्रेंड राहुल सचदेवा से शादी की थी।
-
कुमकुम भाग्य फेम शब्बीर अहलूवालिया ने साल 2011 में टीवी की मशहूर अभिनेत्री कांची कॉल से शादी की थी। इसे भी पढ़ें- मिलिए सीरियल ‘अनुपमा’ के स्टार्स के इन रियल लाइफ पार्टनर से, जानें क्या करती हैं वनराज की पत्नी?
-
इंडियन एक्टर मॉडल और डांसर विन राणा एक ने 22 फरवरी 2016 अपनी गर्लफ्रेंड नीता सोफिया से शादी की थी।Photos: Social Media