-
बॉलीवुड एक्टर और कामेडियन कृष्णा अभिषेक (krushna abhishek) की पत्नी एक्ट्रेस और मॉडल कश्मीरा शाह (kashmera shah) पर कभी जानबूझकर प्रेग्नेंट न होने का आरोप लगता था। कश्मीरा शाह 9 साल तक कृष्णा के साथ लिव-इन रिलेशन में रही थीं और इसके बाद दोनों ने अमेरिका में शादी की थी।कश्मीरा की ये दूसरी शादी थी। कश्मीरा ने पहली शादी अमेरिका के इन्वेस्टमेंट बैंकर और प्रोड्यूसर ब्रैड लिस्टरमैन (Brad Listerman) से की थी जो 6 साल तक चली थी। कृष्णा से शादी के बाद कश्मीरा की एक नहीं बल्कि 14 बार प्रेग्नेंसी फेल हुई थी। बावजूद इसके उन पर मां न बनने का आरोप कुछ ऐसा मढ़ा गया था कि वह बेहद टूट गई थीं।
-
कश्मीरा कृष्णा से 12 साल बड़ी हैं। उम्र ज्यादा होने, दूसरी शादी और बच्चे पैदा न कर पाने के कारण उन्हें लोगों ने बहुत ताने मारे थे। हालांकि कृष्णा के सपोर्ट ने उनका मनोबल गिरने नहीं दिया था। (<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/these-7-actresses-including-kalki-koechlin-neena-gupta-mahi-gill-became-mother-while-in-relationship/1719819/">लिव-इन मे रहते हुए बन गई थीं ये एक्ट्रेसेस मां, कोई हो गया अलग तो किसी ने नहीं की शादी </a> )
कश्मीरा ने एक इंटरव्यू में बताया था कि लोग उन पर आरोप लगाते थे कि वह जानबूझ कर मां नहीं बन रहीं, क्योंकि उनका फिगर खराब हो जाएगा। -
2018 में दिए इंटरव्यू में कश्मीरा ने बताया था फैमिली प्लानिंग के लिए उन्होंने अपने काम से भी दूरी बना ली थी और तीन सालों से कंसीव करने की कोशिश करती रहीं। लेकिन संभव नहीं हो पाया। (<a href="https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/akshay-kumar-actress-vidya-balan-was-furious-on-questions-on-pregnancy-she-said-i-am-not-a-child-making-machine/1755958/ ">प्रेग्नेंसी के सवाल पर जब बौखला गई थी अक्षय कुमार की ये एक्ट्रेस, कहा था- मैं बच्चा पैदा करने की मशीन नहीं हूं </a> )
-
कश्मीरा ने बताया कि उनका तनाव देख सलमान खान ने उन्हें आईवीएफ के जरिये बच्चा पैदा करने की सलाह दी थी।
-
कश्मीरा ने बताया कि नैचुरली कंसीव नहीं कर पाने के कारण वह आईवीएफ का सहारा ली और इसमें भी परेशानी कम नहीं थी। कश्मीरा ने बताया कि आईवीएफ तकनीक के लिए उन्हें 14 बार प्रयास करना पड़ा था और वह प्रेग्नेंसी अटेंप्ट फेल रहे थे। बाद में उन्होंने IVF इन्जेक्शन का भी सहारा लिया जिससे उनका वेट भी बढ़ गया था। (<a href="https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/amitabh-bachchan-was-furious-over-the-removal-of-four-month-pregnant-aishwarya-rai-from-half-the-film-director-madhur-bhandarkar-went-into-depression/1755863/ "> प्रेग्नेंसी में अमिताभ बच्चन की बहू एश्वर्या राय को फिल्म से कर दिया था आउट, डिप्रेशन में चले गए थे डायरेक्टर</a> )
-
कृष्णा और कश्मीरा की अंत में मेहनत रंग लाई और और वे मई 2017 में सरोगेसी के जरिए जुड़वा बेटों के पेरेंट्स बन सके। (<a href="https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/govinda-niece-soumya-seth-was-so-broken-due-to-divorce-in-pregnancy-used-to-find-ways-of-suicide/1748922/ ">प्रेग्नेंसी में तलाक से इस कदर टूट गई थीं गोविंदा की भांजी की ढूढती थीं सुसाइड के तरीके </a> )
-
कश्मीरा ने बताया था कि उनकी कमर 24 से 32 हो गई थी, लेकिन वह हिम्मत नहीं हारी। लोग उनके प्रेग्नेंट न होने पर कमेंट करते रहे। (All Photos: Social Media)
