-
फिल्ममेकर करण जौहर (Karan Johar) के चर्चित शो ‘कॉफी विद करण’ का 7वां सीजन (Koffee With Karan 7) 7 जुलाई से शुरू हो रहा है। इसमें बॉलीवुड से लेकर साउथ तक के कई स्टार्स आने वाले हैं। इसी शो में कई बार ऐसा हुआ है जब गेस्ट ने करण जौहर (Karan) के सामने ही उनका खूब मजाक उड़ाया है। आइये डालते हैं नजर उन स्टार्स पर जिन्होंने करण और उनके इस शो का मजाक उड़ाया है –
-
करण ने अपने चैट शो पर अक्षय कुमार से पूछा था कि इंडस्ट्री के वह दो कौनसे लोग हैं जिनके साथ अक्षय की अकेले नहीं फंसना चाहेंगे। अक्षय कुमार ने करण जौहर और रामगोपाल वर्मा का नाम लिया था। (Photo: Akshay Kumar Instagram)
-
एक बार आमिर खान भी इस शो में पहुंचे थे। आमिर से करण ने सवाल किया कि ऐसी कौनसी चीज है जो आपको पसंद नहीं लेकिन आप पसंद होने का दिखावा करते हैं। बिना देरी किए आमिर खान ने जवाब दिया कि कॉफी विद करण। (Photo: Amir Khan Productions Instagram)
-
कॉफी विद करण में आमिर खान के भांजे और एक्टर इमरान खान से करण ने पूछा था कि एक ऐसे शख्स का नाम बताएं जो डमी को डायरेक्ट करते हैं या कर सकते हैं। इस सवाल के जवाब में इमरान ने करण जौहर का ही नाम लिया था। (Photo: Imran Khan Instagram) (यह भी पढ़ें: जब दिनेश लाल यादव को निरहुआ नाम की वजह से होती थी परेशानी, कपिल शर्मा के शो में सुनाया था मजेदार किस्सा)
-
एक बार अभिषेक बच्चन करण जौहर के शो में पहुंचे थे तो करण ने पूछा था कि बॉलीवुड इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा गॉसिप कौन करता है तो इस पर अभिषेक ने करण जौहर का ही नाम लिया था। (Photo: Abhishek Bachchan Instagram)
-
कंगना कई बार करण जौहर पर नेपोटिज्म का आरोप लगाती रही हैं। जब एक बार वह कॉफी विद करण में आई थीं तो उन्होंने करण के सामने भी यही बात बोली थी और करण पर नेपोटिज्म का आरोप लगाया था। (Photo: Kangana Ranaut Instagram) (यह भी पढ़ें: आलिया भट्ट की प्रेग्नेंसी की खबर सुन रो पड़े थे करण जौहर, एक्ट्रेस ने लगा लिया था गले)
-
रणवीर सिंह करण जौहर के इस चैट शो को टाइम पास बता चुके हैं। एक इवेंट के दौरान उन्होंने कहा था कि यह शो सिर्फ टाइम पास के लिए है। (Photo: Ranveer Singh Instagram)