-
इन दिनों स्टार प्लस का शो अनुपमा (Anupama) दर्शकों की पहली पसंद बना हुआ है। मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) की बहू मदालसा शर्मा (Madalsa Sharma), सुधांशु पांडे (Sudhanshu Pandey) और रूपाली गांगुली (Rupali Ganguly) स्टारर सीरियल ‘अनुपमा’ जबसे लॉन्च हुआ है, तबसे दर्शक इस पर बेशुमार प्यार लुटा रहे हैं। काफी कम वक्त में ही इस शो ने दर्शकों के बीच में एक खास जगह बना ली है। यही कारण है कि इस शो से जुड़ी हर जानकारी शो के फैंस चाहते हैं। तो चलिए आज आपको इस शो के स्टार कास्ट की फीस के बारे में बताएं किस कलाकारों को कितनी फीस मिलती है।
-
टाइटल रोल निभाने वाली रूपाली गांगुली ने अनुपमा के किरदार में जान डाल दी है। अनुपमा के किरदार के लिए रुपाली को 60 हजार रुपये प्रति एपिसोड मिलते हैं और वे इस धारावाहिक की सबसे महंगी कलाकार हैं। <a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/know-the-earnings-per-episode-of-the-kapil-sharma-show-by-archana-puran-singh-kiku-sharda-sumona-chakraborty-bharti-singh-and-krishna-abhishek/1692932/"> किकू शारदा और सुमोना से दोगुना चार्ज करती हैं अर्चना पूरन सिंह, ‘द कपिल शर्मा’ शो से इतनी फीस लेते हैं एक्टर्स</a>
-
वनराज शाह के किरदार में सुधांशु पांड नजर आ रहे हैं। अपने रौबदार व्यक्तित्व के कारण वे खासे सराहे जा रहे हैं। वे 50 हजार रुपये प्रति एपिसोड लेते हैं।
-
किंजल का रोल करने वाली निधि शाह को इस शो में प्रति एपिसोड 32 हजार रुपये मिलते हैं।
-
राखी का किरदार निभाने वाली तसनीम शेख को 20 से 25 हजार प्रति एपिसोड मिलते हैं।<a href=" https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/rajesh-khanna-life-story-when-dimple-kapadia-husband-agree-to-deduct-his-fees-for-film-anand-with-amitabh-bachchan/1659621/"> 7 लाख रु थी फीस, महज 1 लाख में किया काम, आनंद के लिए राजेश खन्ना को माननी पड़ी थी 3 शर्तें</a>
-
परितोष का किरदार निभाने वाले आशीष को 33 हजार रुपये प्रति एपिसोड मिलते हैं।
-
मदालसा शर्मा चक्रवर्ती बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर मिथुन चक्रवर्ती की बहू हैं। अनुपमा के बाद उनकी लोकप्रियता में भारी उछाल आ गया है। वे काव्या के किरदार में नजर आती हैं। खबर है कि उन्हें प्रति एपिसोड 20 हजार मिलते थे जिसे बढ़ाकर 30 हजार कर दिया गया है। <a href=" https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/mulayam-singh-yadav-second-wife-son-prateek-yadav-know-all-about-dimple-yadav-and-akhilesh-yadav-stepbrother-prateek-gupta-gym/1625752/"> कभी पहलवान थे मुलायम सिंह, सौतेल बेटे प्रतीक हैं बॉडी बिल्डर, जिम से करते हैं लाखों की कमाई</a>
-
पाखी का किरदार निभाने वाली मुस्कान बामने को 27 हजार रुपये मिलते हैं।
-
पारस कलनावत अनुपमा में समर शाह का किरदार निभा रहे हैं और इन्हें प्रति एपिसोड 35 हजार रुपये मिलते हैं।(All Photos: Social Media)
