-
tv actresses Skin care tips: टीवी की कई ऐक्ट्रेस ऐसी हैं जो 40 की उम्र के बाद भी बेहद खूबसूरत और जवान नजर आती हैं। खास बात ये है कि इनकी खूबसूरती मेकअप के बिना नजर आती है। 40 के बाद जहां झुर्रिंया और चेहरा डल नजर आता है, वहीं इन एक्ट्रेस के चेहरे पर ग्लो बढ़ता जा रहा है। श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari), साक्षी तंवर (Sakshi Tanwar) , उर्वशी ढोलकिया (Urvashi Dholakia) , काम्या पंजाबी (Kamya Punjabi), संजीदा शेख (Sanjeeda Sheikh), करिश्मा तन्ना (Karishma Tanna) और पारुल चौहान (Parul Chauhan) जैसी तमाम एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने अपनी खूबसूरती से उम्र को भी मात दे दिया है। ये एक्ट्रेस ऐया क्या लगाती हैं कि इन पर उम्र का असर नजर नहीं आता। तो चलिए इस राज से पर्दा हटाएं और बताते हैं कि इन एक्ट्रेसेस का ब्यूटी सीक्रेट क्या है।
-
श्वेता तिवारी की 40 की हो चुकी हैं और उनके दो बच्चे भी हैं। श्वेता जब भी अपनी लड़की पलक तिवारी के साथ फोटो शूट कराती हैं तो दोनों एक-दूसरी की बहन ज्यादा नजर आती हैं। श्ववेता बताती है कि उनका ब्यूटी सीक्रेट है ढेर सारा पानी पीना और चेहरे पर मुल्तानी मिट्टी का फेस पैक लगाना। श्वेता अपने बालों को हफ्ते में दो बार ऑलिव ऑयल से मसाज करती हैं।
-
करिश्मा तन्ना ने भी अपनी खूबसूरती से अपनी उम्र को मात दिया है। 2001 में 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' से टीवी इंडस्ट्री में आई करिश्मा 40 की होने जा रही हैं, लेकिन दिखने में वह अब भी 30 की लगती हैं। करिश्मा अपने ग्लोइंग स्किन का राज रोज सुबह उठ कर एक ग्लास ग्रीन जूस पीना बताती है। इस ग्रीन जूस में कई तरह की हरी सब्जियां शामिल होती हैं।
-
टीवी एक्ट्रेस काम्या पंजाबी 41 साल की हो चुकी हैं, लेकिन इन्हें देखकर कोई ये नहीं कह सकता है।एक इंटरव्यू में काम्या ने बताया था कि वह मेकअप से बहुत दूर रहती हैं। साथ ही सनस्क्रीन वो चेहरे पर लगाना कभी मिस नहीं करती हैं। ग्लोइंग स्किन के लिए वह ग्रीन टी भी पीती हैं।
-
संजीदा शेख भी चालीस की उम्र की तरफ बढ़ चुकी हैं, लेकिन उनकी स्किन आज भी फ्रेश और दाग रहित नजर आती है। संजीदा 8 घंटे की भरपूर नींद की नींद को अपना ब्यूटी रिपेयर सीक्रेट बताती हैं। साथ ही वह अपनी स्किन पर बर्फ का मसाज जरूर करती हैं।
-
टीवी शो 'कहानी घर-घर की' की पार्वती यानी साक्षी तंवर 47 साल की हो चुकी हैं, लेकिन मजाल की उनकी उम्र का असर उनके चेहरे पर आए। साक्षी बताती हैं कि वह दिनभर में ढेर सारा पानी पीती हैं और चेहरे को 2-3 बार धोती हैं, ताकि पोर्स में गंदगी न जमने पाए। साथ ही वह बाहर निकले से 15 मिनट पहले ही सनस्क्रीन लगा लेती हैं।
-
कसौटी जिन्दगी सीरियल की कोमोलिका यानी उर्वशी ढोलकिया भी 41 साल की हो चुकी हैं और उनके दोनों ही बच्चे अब बड़े हो चुके हैं। बावजूद इसके उनकी स्किन आज भी पहले की तरह ग्लोइंग नजर आती है। उर्वशी ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वह केमिकल बेस्ड क्रीम यूज नहीं करती हैं। अधिक से अधिक पानी और ताजी हरी सब्जियों का सेवन करती हैं।
-
टीवी शो 'विदाई' फेम ऐक्ट्रेस पारुल चौहान भी चालीस की उम्र में आ चुकी हैं, लेकिन उनकी खूबसूरती इसे झुठलाती है। पारुल अपनी खूबसूरती का राज योग और बैलेंस डाइट बताती हैं। पारुल फेस पर हमेशा ताजे फलों को लगाती हैं। (All Photos: Social Media)
