-
बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त (Sanjay Dutt) ने 23 साल का समय कभी जेल के अंदर तो कभी जेल के बाहर करते हुए बीता दिया था, 1993 मुंबई बम कांड में उनका नाम आने के बाद से उनके बुरे दिन शुरू हो गए थे, हालांकि अब वह इस आरोप से मुक्त हो चुके हैं और जेल में बिताए अपने दिनों के बारे में कई इंटरव्यू में भी बताते रहते हैं। एक ऐसे ही इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि अगर किसी को अपना वेट कम करना है तो उसे जेल जाना चाहिए। हालांकि जेल में रहते हुए उन्होंने खुद को कैसे फिट इसके बारे में जो बातें बताई वह आपको चौंका देंगी।
-
संजय दत्त ने आज तक को दिए इंटरव्यू में बताया था कि वह जेल में शुरुआती दिनों में बहुत दुखी रहते थे, लेकिन एक दिन उन्हें महसूस हुआ कि उन्हें मायूस नहीं होना चाहिए और ये जो वक्त उन्हें मिला है उसका इस्तेमाल करना चाहिए।<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/when-pakistani-prime-minister-imran-khan-scolded-shahrukh-khan/1692568/ ">संजय दत्त ने बदमाशों को मारने के लिए जब निकाल ली थी तलवार, इस वजह से आया था एक्टर को गुस्सा</a>
-
इसके बाद संजय दत्त ने खुद को पॉजिटिव बनाना शुरू किया और अपने पेट को सबसे पहले कम करने का काम किया। इसके लिए उन्होंने जेल में मौजदू चीजों से ही वर्जिश शुरू कर दी।
-
संजय ने बताया था कि उन्होंने बाल्टी में पानी भर लिया और उससे वेट लिफ्टिंग करने लगे थे। इसके अलावा वह यार्ड के अंदर ही करीब डेढ़ घंटे तक दौड़ते थे।<a href=" https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/sanjay-dutt-lalu-prasad-yadav-when-mulayam-singh-yadav-daughter-in-law-rajlakshmi-yadav-father-get-upset-due-to-amar-singh-friend-and-dharmendra-costar/1681106/"> जब संजय दत्त के कारण परेशान हो गए लालू थे यादव, चिल्लाने लगे- ई सब का कर रहा है तुम लोग.. </a>
-
संजय ने बताया था कि जेल में उन्हें राजगीरा नाम की सब्जी दी जाती थी, जिसे शायद गाय-बैल भी नहीं खाते। इसके अलावा खाने में कीड़े-मौकेड़े भी होते थे।
-
संजय ने बताया था कि वह कीड़े-मकौड़ों को प्रोटीन मान कर खा लेते थे। उन्होंने कहा था कि जेल में खाना अंग्रेजी जमाने के जेलर के जैसा था।<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/when-sanjay-dutt-took-out-the-sword-to-kill-the-miscreants-present-in-the-crowd/1694670/"> जब इस कंट्रोवर्सियल एक्ट्रेस के कारण बुरे फंस गए थे मिथुन चक्रवर्ती, संजय दत्त ने की थी मदद</a>
-
जेल में संजय को एकदम अकेले और अलग रखा गया था, क्योंकि वह फिल्म इंडस्ट्री से थे और उनकी जान को खतरा भी था। ऐसा संजय दत्त ने इंटरव्यू में बताया था। (All Photo: Social Media)
