-
बॉलीवुड की फ़िल्मों में स्टार के आगे-पीछे नाचने वालों को देख कर भले ही आपको लगता होगा कि इनकी कमाई बहुत नहीं होती होगी, लेकिन ये सच नहीं है। ये बैकग्राउंड डांसर एक्स्ट्रा नहीं बल्कि प्रोफेशनल तरीके से अपना काम करते हैं। यही कारण है कि इनकी फीस भी प्रोफेशनल होती है। बैकग्राउंड डांसर के बिना फिल्म या स्टेज परफॉर्मेंस अधूरे से लगते हैं। लीड एक्टर के साथ एक-साथ पीछे डांस करते बैकग्राउंड डांसर भी भीड़ में से चुने जाते हैं। इन डांसर्स के लुक, मेक-अप, कॉस्ट्यूम पर उतना ही ध्यान दिया जाता है जितना की लीड एक्टर के ऊपर होता है। तो चलिए आज आपको इन बैकग्राउंड डांसर से जुड़ी कुछ अहम बाते बताएं।
-
संजय लीला भंसाली की फ़िल्म 'बाजीराव मस्तानी' में पिंगा गाने के लिए संजय ने प्रोफ़ेशनल डांसर्स हायर किया था। ये बैकग्राउंड डांसर्स एक कोरियोग्राफ़र के साथ काम करने वाली टीम थी और इन्हें प्रोफ़ेशनली ट्रेन किया गया था। <a href=" https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/pooja-bhatt-emraan-hashmi-kajol-ayan-mukerji-farhan-akhtar-farah-khan-bollywood-celebs-you-probably-didnt-know-are-cousins/1494209/ "> कोई बुआ की बेटी तो कोई मामा का बेटा, रिश्ते में कजिन लगते हैं ये 13 मशहूर बॉलीवुड स्टार्स </a>
-
समय के साथ ये बैकग्रॉउंड आर्टिस्ट अब 'एक्स्ट्रा' नहीं कहे जाते हैं। बकायदा ये प्रोफेशनल बन चुके हैं और यही कारण है कि इनकी फीस भी अब प्रोफ़ेशनल होती है।
-
ये प्रोफेशनल डांसर कई बार आगे चल कर कोरियोग्राफ़र के साथ असिस्टेंट की तरह भी काम करने लगते हैं और इनका अपना खद का स्टूडियो भी होता है।<a href=" https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/sonam-kapoor-shilpa-shetty-diana-penty-and-others-take-10yearchallenge/884124/ "> #10YearChallenge के लिए बॉलीवुड स्टार्स की दीवानगी, 10 साल बाद कैसी दिखने लगीं ये नामचीन हस्तियां, देखें Pics </a>
-
अगर आप इन प्रोफेशनल डांसर की फीस जानने को उत्सुक हैं तो जान लें कि ये एक गाने का करीब 50,000 से 1 लाख रुपये चार्ज करते हैं। <a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/incredible-getup-of-6-bollywood-stars-in-film-which-even-crew-members-could-not-recognize/1707723/"> बॉलीवुड के 6 स्टार्स का देखिए बेहद अनोखा गेटअप, क्रू मेंबर भी नहीं कर सके थे पहचान </a>
-
कुछ डांसर जो किसी ग्रुप या किसी कोरियोग्राफ़र के साथ काम करते हैं वे मंथली चार्ज भी करते हैं। इन्हें मंथली पे किया जाता है। ये फ़िल्मों से लेकर अवॉर्ड शोज़ में सब जगह डांस करते हैं। (All Photos: Social Media)
