-

बॉलीवुड में एक या दो शादियां तो बहुत ही कॉमन है, लेकिन तीन या उससे ज्यादा शादियां करने वाले एक्टर या एक्ट्रेस कम ही हैं। आज आपको बॉलीवुड की ऐसी एक्ट्रेस से मिलवाने जा रहे हैं, जो कभी किसी की तीसरी पत्नी बनी थीं तो किसी की दूसरी। जी हां हम बात कर रहे हैं किशोर कुमार (Kishor Kumar) की तीसरी पत्नी और मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) की दूसरी पत्नी की। किशोर कुमार को तलाक देकर इस एक्ट्रेस ने मिथुन से शादी की थी, लेकिन एक समय मिथुन चक्रवर्ती के एक्ट्रा मेरेटल अफेयर का धोखा भी इन्हें सहना पड़ा था। हालांकि, पति के इस धोखे के बाद भी एक्ट्रेस ने न तो मिथुन को छोड़ा न ही अपने घर को। तो चलिए जाने कौन है ये एक्ट्रेस और कब-किससे इन्होंने शादी की थी।
-
बॉलीवुड एक्ट्रेस योगिता बाली किशोर कुमार की तीसर पत्नी बनी थीं। योगिता से पहले किशोर कुमार ने रूमा देवी से शादी की थी। इनसे तलाक के बाद किशोर ने मधुबाला से शादी की थी। मधुबाला की मौत के बाद योगिता उनकी जिंदगी में आई थीं। (<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/rishi-kapoor-actress-zeba-bakhtiyar-had-four-marriages-including-javed-jaffrey-and-adnan-sami-now-left-alone/1739921/ "> चार शादियां करके भी तन्हा रह गई ऋषि कपूर की ये एक्ट्रेस, सिंगर से लेकर एक्टर तक से रहा था संबंध</a> )
-
योगिता ने किशोर से चट मंगनी पट ब्याह किया था। साल 1976 में हुई यह शादी 1978 में टूट गई। शादी के पीछे दोनों के बीच आपसी मतभेद भी था और योगिता का अचानक से मिथुन चक्रवर्ती से करीबी भी थी। (<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/rekha-pooja-batra-diya-mirza-archana-puran-singh-neelam-kothari-bollywood-actresses-got-cheated-on-their-first-marriage/1719133/ "> बॉलीवुड की इन एक्ट्रेसेस को मिला था पहली शादी में धोखा, इस एक्ट्रेस को तीसरी शादी के बाद भी नहीं मिला सच्चा प्यार </a> )
-
मिथुन का अपनी पहली पत्नी हेलेना ल्यूक को तलाक हो चुका था। शादीशुदा होने के बावजूद भी मिथुन, योगिता पर दिल हार बैठे थे।
-
तलाक के बाद योगिता ने मिथुन संग शादी कर ली। हालांकि, योगिता से शादी के बाद भी मिथुन खुद को दोबारा प्यार करने से रोक नहीं पाए थे। (<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/ankita-lokhande-deepika-padukone-jiya-khan-kuljeet-randhawa-pratyusha-banerjee-could-not-bear-love-cheating/1727228/ "> प्यार में धोखा नहीं सह सकी थीं ये एक्ट्रेसेस, किसी ने दी जान तो कोई हुआ था डिप्रेशन का शिकार </a> )
-
80 के दशक में मिथुन और श्रीदेवी के करीब आने की खबरे मीडिया में खूब आई थीं। पति के इस धोखे ने योगिता के दिल को चोट जरूर पहुंचाई थी, लेकिन बावजूद उन्होंने मिथुन को नहीं छोड़ा और घर परिवार के लिए वह मिथुन केसाथ ही रहीं। (<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/sushant-singh-rajput-kuljeet-randhawa-pratyusha-banerjee-and-these-stars-death-remained-mystery/1736970/ "> मौत के बाद खत्म हुआ था प्यार-शादी और धोखे का दर्द, इन स्टार्स की मौत की नहीं सुलझ सकी गुत्थी </a> )
-
कुछ मीडिया रिपोर्टस की मानें तो मिथुन और श्रीदेवी ने मंदिर में शादी भी रचा ली थी, लेकिन जैसे ही योगिता बाली को इसकी जानकारी मिली उन्होंने आत्महत्या की कोशिश की, इस घटना के बाद मिथुन काफी डर गए कि वह श्रीदेवी से दूर हो गए थे। (All Photos: Social Media)