-
सोने के प्रति खेसारी का लगाव छुपा नहीं रहा है। अपनी फिल्मों तक में खेसारी अपने सोने (Gold) के प्रेम को दूर नहीं कर पाते। सिंगर से एक्टर बने खेसारी की बेटी ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनके पापा के पास इतना सोना आता कहां से है।
-
खेसारी हमेशा ही अपने गले में कई सोने की मोटी चेन और ब्रेसलेट पहनते हैं।
-
फिल्म या गाने के वीडियो में भी अपना सोने के प्रति प्रेम वह दर्शते रहते हैं।
-
अपनी एक फिल्म में खेसारी शर्टलेस हो गए लेकिन अपने गहनों को उन्होंने खुद से अलग नहीं किया था।
-
खेसारी एक इंटरव्यू में अपनी बेटी के साथ थे और जब उनकी बेटी से पूछा गया कि उनके पापा इतना सोना कहां से लाते हैं तो उसका जवाब सुनकर सभी हंस पड़े थे।
-
खेसारी की बेटी ने कहा था कि उनके पापा खरीदकर ये सारा सोना लाते हैं।
-
बता दें कि खेसारी अब एक्टिंग और सिंगिंग के बाद राजनीति में भी अपना जलवा बिखेर रहे हैं।
-
Photos Social Media
