-
सुपरस्टार कमल हासन (Kamal Haasan) की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘विक्रम’ (Vikram) को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। फिल्म के हिट होते ही कमल हासन ने फिल्म के डायरेक्टर लोकेश कनगराज (Lokesh Kanagaraj) को करीब ढाई करोड़ कीमत की एक लग्जरी कार गिफ्ट की है। इतना ही नहीं, कमल हासन ने फिल्म के 13 असिस्टेंट डायरेक्टर्स को बाइक गिफ्ट की हैं।
-
इसके अलावा फिल्म ‘विक्रम’ में कैमियो के लिए साउथ स्टार सूर्या (Suriya) को भी कमल हासन ने अपनी लग्जरी वॉच गिफ्ट की है जिसकी कीमत 10 लाख रुपये बताई जा रही है। इससे पहले भी साउथ के कई स्टार्स ऐसे रहे हैं जिन्होंने फिल्म के हिट होते ही डायरेक्टर व अन्य लोगों को महंगे गिफ्ट (South Stars Expensive Gifts) दिए हैं।
-
जब महेश बाबू की फिल्म श्रीमंथुडु हिट हुई तो उन्होंने खुश होकर फिल्म के डायरेक्टर कोरताला शिवा को ऑडी कार गिफ्ट की थी।
-
प्रभास भी इस मामले में पीछे नहीं हैं। जैसे ही उनकी फिल्म बाहुबली ब्लॉकबस्टर हुई तो उन्होंने अपने जिम ट्रेनर को करीब 85 लाख कीमत की रेंज रोवर कार तोहफे में दी थी।
-
साउथ स्टार नितिन ने अपनी फिल्म भीष्म के हिट होने पर डायरेक्टर वेंकी कुडूमुला को गिफ्ट में रेंज रोवर कार दी थी।
-
RRR के सुपरहिट होते ही फिल्म के एक्टर राम चरण ने 35 क्रू मेंबर्स को 10 ग्राम का सोने का सिक्का गिफ्ट किया था।
-
KGF 2 के सुपरहिट होने पर यश ने फिल्म के डायरेक्टर प्रशांत नील को एक महंगा मोबाइल गिफ्ट किया था। (All Photos: Social Media)
