-
Vicky Kaushal and Katrina Kaif Love Story: विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) बॉलीवुड के सबसे चर्चित कपल में से एक हैं। कैटरीना कैफ का आज जन्मदिन (Katrina Kaif Birthday) है। वह अपना 39वां जन्मदिन सेलिब्रेट करने के लिए पति विक्की कौशल संग वेकेशन पर गई हैं। विक्की कौशल और कैटरीना कैफ की लव स्टोरी भी बेहद दिलचस्प है और दोनों ने 9 दिसंबर 2021 को शादी (Vicky Kaushal and Katrina Kaif Wedding) की थी।
-
एक वक्त ऐसा था जब विक्की कौशल कैटरीना कैफ की एक विश सुनकर बेहोशी का नाटक करने लगे थे। दरअसल विक्की कौशल एक बार करण जौहर के चैट शो कॉफी विद करण में गए थे। उनसे पहले यहां कैटरीना कैफ आई थीं।
-
इस शो में विक्की को करण जौहर ने बताया था कि कैटरीना कैफ आपके साथ फिल्म करना चाहती हैं और कटरीना ने कहा था कि दोनों की जोड़ी काफी अच्छी लगेगी।
-
यह सुन विक्की बेहद खुश थे और बेहोश होने का नाटक करने लगे। विक्की ने कहा कि वह कैटरीना के बेहद बड़े फैन हैं। (यह भी पढ़ें: भगवान के कहने पर भी करण सिंह ग्रोवर से शादी नहीं टालना चाहती थीं जेनिफर विंगेट, एक्ट्रेस ने बयां की अपनी दीवानगी)
-
उस वक्त विक्की कौशल की यह वीडियो काफी वायरल हुई थी। इसके बाद एक अवॉर्ड फंक्शन में भी दोनों की केमिस्ट्री देखी गई थी।
-
इस अवॉर्ड फंक्शन को विक्की होस्ट कर रहे थे और उन्होंने कैटरीना से मजाक में कहा कि आप कोई अच्छी सा विक्की कौशल देखकर शादी क्यों नहीं कर लेतीं। (यह भी पढ़ें: जिनसे थी दुश्मनी उन्हीं की बेटी पर आया सौरव गांगुली का दिल, बैडमिंटन के बहाने करते थे मुलाकात)
-
बस इसी तरह दोनों के बीच दोस्ती शुरू हुई और धीरे-धीरे यह प्यार में बदल गई लेकिन दोनों ने सभी से अपने रिलेशनशिप को छिपाकर रखा।
-
जब दोनों के परिवार शादी के लिए राजी हुए तो दोनों ने 9 दिसंबर 2021 को शादी कर ली। (All Photos: Vicky Kaushal and Katrina Kaif Instagram)