-
सीरियल के कार्तिक और नायरा के बीच ऑनस्क्रीन ही नहीं, ऑफस्क्रीन भी अफेयर था लेकिन किन्हीं कारणों से इनके रिश्ते में सीरियल छोड़ने से करीब एक साल पहले ही कड़वाहट आ गई थी।
-
पिंकविला से बात करते हुए एक बार मोहसीन ने बताया था कि कोई जानबूझकर दोनों को उनके अपने काम में फोकस करने नहीं देना चाहता है। दोनों को अनप्रोफेशनल साबित करना चाहता है।
-
मोहसिन ने शिवांगी के साथ अपने खराब रिलेशनशिप पर कहा था कि मुझे शिवांगी से उन्हें कोई समस्या नहीं है। मोहसिन का कहना था कि शिवांगी और वे 4 से साथ में काम कर रहे हैं। शिवांगी बहुत ही प्रोफेशनल हैं।
-
स्पॉटबॉय की रिपोर्ट के अनुसार मोहसिन ने प्रोडक्शन से अलग वैनिटी की मांग की थी, क्योंकि वह शिवांगी संग वैनिटी शेयर नहीं करना चाहते थे।
-
वैनिटी की अलग मांग ने ही दोनों के बीच के ब्रेकअप का राज खोल दिया था और बाद में प्रोडक्शन को दो अलग वैनिटी वैन भी देनी पड़ी थी।
-
इन सब के बाद भी कार्तिक ने अपने ब्रेकअप को छुपाने का खूब प्रयास किया था और स्पॉटबॉय से बातचीत में कहा था कि एक फाइट सीन के दौरान उन्हें कीचड़ में जाना था। इसलिए वैनिटी में बाथरूम की जरूरत थी। पहले वाले वैनिटी में बाथरूम नहीं था। इसलिए उन्होनें प्रोडक्शन से वाशिंग एरिया वाले वैनिटी की मांग की थी।
-
हालांकि, न तो शिवांगी ने और न ही मोहसिन ने खुलकर अपने ब्रेकअप के बारे में अभी तक कुछ कहा है। इसी बीच दोनों का सीरियल से बाहर होने की भी सूचना आ चुकी है। Photos: Social Media