-
Bollywood Stars Children Custody Fight: बॉलीवुड के स्टार्स का तलाक हमेशा ही चर्चा में रहता है, लेकिन कुछ स्टार्स ऐसे हैं जिनके तलाक से ज्यादा बच्चों की कस्टडी को लेकर झगड़ा चर्चा में था। तलाक के बाद इन सितारों ने कोर्ट में बच्चों की कस्टडी पाने के लिए एक-दूसरे के दुश्मन बन बैठ थे। वहीं, एक एक्ट्रेस ऐसी भी रही है, जिसने तलाक तो नहीं लिया, लेकिन बच्चे की कस्टडी के लिए कोर्ट जरूर गई थी। तो चलिए आपको आज उने सेलेब्स के बारे में बताएं जो बच्चों की कस्टडी पाने के लिए लंबी लड़ाई लड़े हैं।
-
इस लिस्ट में पहला नाम करिश्मा कपूर और संजय कपूर का है। बच्चों की कस्टडी पाने के लिए दोनों ने अदालत में लंबी लड़ाई लड़ी थी। पहले तो संजय ने समायरा की कस्टडी के लिए याचिका दायर की थी, लेकिन बाद में उन्होंने कियान के लिए भी एक याचिका दायर कर दी थी। संजय का आरोप था कि करिश्मा कपूर उन्हें अपने बच्चों से मिलने नहीं देती थीं। हालांकि कोर्ट ने बच्चों की कस्टडी करिश्मा को दी और संजय को वीकेंड पर बच्चों से मिलने का अधिकार दे दिया था।( धर्मेंद्र का कभी इन अभिनेत्रियों से रहा था अफेयर, जानिए किसके हुए कितने बच्चे )
-
कमल हासन और सारिका ठाकुर के बीच भी अपनी बेटियों की कस्टडी के लिए लड़ाई चली थी। कमल हासन और सारिका की दो बेटियां हैं, श्रुति हासन और अक्षरा हासन। 2004 में कमल और सारिका ने तलाक ले लिया था। सारिका अपनी दोनों बेटियों को लेकर अलग हो गई थीं। कमल और सारिका में कोर्ट केस हुआ और बेटियों की कस्टडी सारिका को मिली। लेकिन बड़े होने पर दोनों बेटियां पिता के पास रहने चली गई थीं।
-
संजय दत्त और ऋचा शर्मा के घर वालों के साथ उनकी बेटी की कस्टडी के लिए कोर्ट केस चला था। ब्रेन ट्यूमर की वजह से उनकी पत्नी ऋचा शर्मा की मौत हो गई थी। इसके बाद संजय दत्त ने त्रिशाला की कस्टडी पाने के लिए अपने ससुराल वालों से कानूनी लड़ाई लड़ी थी, लेकिन संजय के पुराने रिकॉर्ड के चलते त्रिशाला की कस्टडी उसके नाना-नानी को दी गई थी और वह अपने नाना-नानी के साथ अमेरिका चली गई थी।( शादीशुदा एक्टर के बिना तलाक लिए दूसरी शादी पर मचा विवाद, पहली पत्नी ने कोर्ट में किया था चौकाने वाला खुलासा )
-
राज कुंद्रा और कविता कुंद्रा के बीच भी बेटी की कस्टडी के लिए कोर्ट केस चला था। राज कुंद्रा और कविता का 2006 में तलाक हो गया था। इसके बाद राज ने शिल्पा शेट्टी से शादी की थी। राज कुंद्रा को वीकेंड या वीक डेस में कविता के मौजूदगी में बेटी से मिलने की इजाज़त थी, लेकिन कवित ने कोर्ट केस कर राज कुंद्रा के वेजिटेशन राइट्स भी छीन लिया था। कोर्ट केस में राज हार गए थे।(बड़े अरमानों से की थी दूसरी शादी, लेकिन लौट के वापस पहली पत्नी के पास आए थे ये सितारे )
-
महिमा चौधरी और बॉबी मुखर्जी के बीच भी बेटी की कस्टडी को लेकर विवाद हुआ था। महिमा ने बॉबी से तलाक नहीं लिया था, लेकिन वह उनसे अलग रह रही थीं। ऐसे में बेटी की कस्टडी के लिए कपल ने कोर्ट में लंबी लड़ाई लड़ी थी। आखिर में अदालत ने महिमा को बेटी की कस्टडी दी। (All Photos: Social Media)