-
करिश्मा कपूर और संजय के ने तलाक पाने के लिए तीन साल तक कोर्ट के चक्कर लगाए थे। शादी के करीब 11 साल बाद करिश्मा और संजय का रिश्ता खत्म हो गया था। ( ‘करिश्मा कपूर ने बहुत कुछ सहा है’, बहन करीना कपूर ने लोलो का बताया था दर्द )
-
करिश्मा कपूर ने बिजनेसमैन संजय कपूर से 2003 में शादी की थी। हनीमून पर ही करिश्मा और संजय के बीच विवाद शुरू हो गया था।( जब करिश्मा कपूर को लंदन में देखते ही भड़क गए थे पूर्व पति, यूं फूटा था गुस्सा )
-
करिश्मा और संजय के बीच 2014 में तलाक हो गया था, लेकिन उससे पहले उनके दो बच्चों की कस्टडी को लेकर एक नया मोड़ आ गया था।
-
करिश्मा और संजय ने कोर्ट में पहले आपसी सहमति से तलाक लेने की अर्जी डाली थी, लेकिन जब संजय ने फाइनेंशियली वादे पूर नहीं किए तो करिश्मा ने आपसी सहमति से तलाक की अर्जी वापस ले ली।( करिश्मा कपूर के तलाक के सवाल जब बौखला गई थीं करीना कपूर, दुख के समय कपूर सिस्टर्स ने दिखाई थी गजब की बॉडिंग )
-
इतना ही नहीं करिश्मा ने संजय पर कई और गंभीर केस लगा दिए। इससे गुस्से संजय ने कोर्ट में बच्चों की कस्टडी की मांग कर दी थी।
-
बता दें कि पहले संजय ने केवल समाइरा की कस्टडी मांगी थी, लेकिन करिश्मा के तेवर देखते हुए उन्होंने बाद में कियान की कस्टडी की मांग भी कर दी थी।( करिश्मा कपूर ने जब एक्स हसबैंड से तलाक की अपील पर अपनी सहमति से कर दिया था इनकार, कोर्ट में ऐसे बिगड़ा था मामला )
-
बता दें कि कोर्ट में संजय ने कहा था कि करिश्मा उन्हें अपने बच्चे से मिलने नहीं देती हैं। इसलिए कस्टडी बच्चों की उन्हें मिलनी चाहिए।
-
बच्चों की कस्टडी का केस काफी लंबा चला था, हालांकि बाद में कोर्ट ने दोनों ही बच्चों की कस्टडी करिश्मा को दी और संजय को उनके पालन पोषण के खर्च देने का आदेश दिया था।(All Photos : Social Media)