-
बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर (karishma kapoor) ने बचपन से ही स्ट्रगल किया था। बात फिल्मों में आने की हो या शादी और तलाक की। करिश्मा प्रोफेशनल जिंदगी में जितनी सक्सेसफुल साबित हुईं थी, उतनी ही उनकी निजी जिंदगी विवादों से घिरी रही थी। करिश्मा की बहन करीना कपूर (kareena kapoor) ने अपनी बहन और मां बबीता (Babita) का संघर्ष करीब से देखा था और उनके दर्द को वह कभी भूल नहीं सकीं। करीना ने एक इंटरव्यू में लोलो यानी करिश्मा और अपनी मां बबीता के संघर्ष के दर्द को बयां किया था। चलिए जानें कि करीना ने बहन और मां के किस दर्द का खुलासा किया था।
-
करीना ने ‘एचटी’ को 2011 को दिए इंटरव्यू में बताया था कि उनका और उनकी बहन करिश्मा का बचपन अभावों में गुजारा था। कपूर खानदान के दूसरे बच्चों जैसी लग्जिरियस लाइफ उन्होंने ने बचपन में नहीं जी थी।(करिश्मा कपूर के तलाक के सवाल जब बौखला गई थीं करीना कपूर, दुख के समय कपूर सिस्टर्स ने दिखाई थी गजब की बॉडिंग )
-
करीना ने बताया था कि उनकी मां ही नहीं उनकी बहन करिश्मा कपूर ने भी सुख-सुविधाओं को पाने के लिए बहुत मेहतन की थी।
-
करीना ने बताया था कि उनकी परवरिश विलासिता भरे माहौल में नहीं हुई थी। जैसा कि अक्सर लोग कपूर खानदान के बारे में सोचते हैं। उनकी मां और करिश्मा उन्हें एक बेहतर जीवन देने के लिए संघर्ष किया था। ( करिश्मा कपूर ने जब एक्स हसबैंड से तलाक की अपील पर अपनी सहमति से कर दिया था इनकार, कोर्ट में ऐसे बिगड़ा था मामला )
-
करीना ने बताया था कि उनकी मां ने ही दोनों बहनों की परवरिश अकेले की थी और उनके पास सब कुछ सीमित था।( जब करिश्मा कपूर को लंदन में देखते ही भड़क गए थे पूर्व पति, यूं फूटा था गुस्सा )
-
करिश्मा ने स्कूल जाने से लेकर अपने करियर बनाने तक के लिए बहुत स्ट्रगल किया था। लोकल ट्रेन, बस से उन दिनों उन्हें सफर करना पड़ता था। एक कार थी, लेकिन ड्राइवर रखने के लिए पैसे नहीं थे।
-
करिश्मा ने परिवार की स्थिति को देखते हुए बहुत जल्दी काम करना शुरू कर दिया था और फिल्म में काम करने का स्ट्रगल ऐसा था कि रात-रातभर उनकी मां और करिश्मा रोते रहते थे। वह छुपकर यह सब देखती थीं।( तलाक के बाद करिश्मा कपूर के पति ने लगाए थे आरोप- अभिषेक बच्चन संग रिश्ते को भुलाने के लिए की थी मुझसे शादी )
-
बता दें कि करिश्मा की सगाई अभिषेक बच्चन के साथ हुई थी, लेकिन ये छह महीने में ही टूट गई थी। उसके बाद उनकी शादी बिजनेसमैन संजय कपूर से हुई, जो मारपीट और विवाद के बाद तालक पर खत्म हुई थी।(All Photos Social Media)