-
करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) और गोविंदा (Govinda) ने करीब दस फिल्मों में साथ काम किया है। गोविंदा संग उनकी जोड़ी लोगों को खूब पसंद थी, लेकिन एक बार लोलो उर्फ करिश्मा ने गोविंदा के लिए कुछ ऐसा कहा था, जिसे सुनकर चीची यानी गोविंदा दंग रह गए थे।
-
गोंविदा और करिश्मा ने जितनी भी फिल्मों में काम किया था वह सुपरहिट रही थीं। दोनों की ऑनस्क्रीन और ऑफस्क्रीन जोड़ी बहुत अच्छी रही है। इसे भी पढ़ें-सनी देओल ने जब करिश्मा कपूर से लिया था सालों पुराना बदला
-
गोविंदा ने टीवी शो ‘आपकी अदालत’ में करिश्मा संग अपने संबंध के बारे में बता रहे थे और कहा कि एक बार करिश्मा ने कुछ ऐसा कहा था कि वह दंग रह गए थे।
-
गोविंदा ने बताया था कि करिश्मा ने एक इंटरव्यू में उन्हें अपने पिता रणधीर कपूर के समान बता दिया था। करिश्मा का कहना था कि गोविंदा उन्हें पिता की तरह महसूस होते हैं।
-
गोविंदा ने जब यह बात सुनी तो वह करिशा को टोके कि वह यह क्या बोल गईं। लोग स्क्रीन पर उन दोनों का रोमांस देखते हैं। इसे भी पढ़ें- करिश्मा से जब उनके बॉयफ्रेंड ने पूछा था- यही सब करने इंडस्ट्री में गई हो?
-
गोविंदा ने करिश्मा को समझाया कि उनके इस बयान से एक अलग मैसेज जाएगा। यह सुनकर करिश्मा बेहद शरमा गईं।
-
गोविंदा का कहना था कि करिश्मा बेहद मेहनती लड़की रही हैं। उनकी छवि इंडस्ट्री में एकदम साफ रही है। इसे भी पढ़ें- करिश्मा कपूर के गालों को जब इस शख्स ने था छुआ, मच गया था हंगामा
-
गोविंदा ने कहा था यह सच है कि करिश्मा उनके साथ काम करने में खुद को बेहद कंफर्टेबल महसूस करती थीं और इसी कारण ऐसा बोल गई थीं।
-
(All Photos: Social Media)