-
90 के दशक की पॉपुलर एक्ट्रेस करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) और उनके एक्स हसबैंड संजय कपूर (Sanjay Kapur) के बीच तलाक से पहले आरोप-प्रत्यारोप का दौर चला था। करिश्मा कपूर ने जहां अपने पति संजय पर मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना का आरोप लगाया था, वहीं उनके पूर्व पति संजय ने भी उनपर कई आरोप लगाए थे। अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के बेटे अभिषेक बच्चन (Abhisek Bachchan) से सगाई टूटने के बाद लोलो ने संजय से शादी की थी। संजय ने अलगाव के बाद अभिषेक और करिश्मा के रिश्ते पर भी कई इल्जाम लगाए थे।
-
एक्ट्रेस करिश्मा कपूर और अभिषेक बच्चन साल 1997 में एक-दूसरे के करीब आए थे और अमिताभ बच्चन ने अपने साल 2000 में 60 वें जन्मदिन पर दोनों की सगाई की घोषणा की थी। (<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/when-the-craze-for-karishma-kapoor-was-heavy-on-bjp-bhojpuri-actor-nirhua-got-this-punishment/1751382/ "> करिश्मा कपूर के लिए दीवानगी BJP के ‘निरहुआ’ को पड़ी थी भारी, मिली थी ऐसी सजा</a> )
-
करिश्मा ने 2003 में उद्योगपति संजय कपूर से शादी कर ली, लेकिन ये शादी टिकी नहीं और करिश्मा और संजय 2010 में अलग हो गए। कोर्ट में लंबी लड़ाई के बाद दोनों का 2016 में तलाक हो गया।
-
-
वहीं, संजय ने भी करिश्मा पर कई गंभीर आरोप लगाए थे। संजय ने फैमिली कोर्ट में एक नई याचिका दायर कर दावा किया था कि, करिश्मा ने उनसे पैसों के लिए शादी की थी।
-
साथ ही संजय कहा था कि लोलो की ये सोची समझी साजिश थी। संजय ने कोर्ट में कहा था कि करिश्मा अभिषेक बच्चन के साथ हुए अलगाव के दर्द से उबरने के लिए शादी की थीं। (<a href=" https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/karishma-kapoor-divorce-ex-husband-use-to-beaten-her-in-pregnancy-actress-mother-in-law-suppoert-her-son/1726070/ "> प्रेग्नेंसी में मारपीट करता था पति, सास भी देती बेटे का साथ, करिश्मा कपूर ने परेशान हो ले लिया था तलाक </a> )
-
करिश्मा कपूर (karisma kapoor) ने अपनी जिंदगी में संघर्ष बचपन से देखा है। रणधीर कपूर (Randhir Kapoor) और बबीता (Babita) के अलगाव के बाद करीना कपूर (Kareena) और करिश्मा को उनकी मां ने अकेले ही पाला था। करीना कपूर ने एक इंटरव्यू में बताया था कि बचपन में कपूर खानदान की ओर से कोई मदद दोनों बहनों को नहीं मिली थी। बबीता ने अपने दम पर दोनों बेटियों की परवरिश की थी। करिश्मा कपूर अपनी मां के बलियादान को कभी नहीं भूलीं और यही कारण था कि वह हमेशा अपनी मां के करीब रही हैं। करिश्मा ने बचपन से लेकर शादी होने तक कई दर्द उठाएं हैं। सजंय कपूर (Sanjay Kapur) से शादी के बाद तलाक भी करिश्मा के लिए किसी बुरे दौर से कम नहीं था। बचपन में कपूर सिस्टर्स को क्या कष्ट उठाए थे इस पर भी करिश्मा ने एक बार बताया था। आइए जानें।
-
संजय ने आरोप लगाया था कि करिश्मा ने समायरा और कियान को उनसे दूर रखा। बच्चों के दादा छह महीने तक उनसे मिलने के तड़पते रहे और अंत में उनकी मौत हो गई। (<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/after-divorce-stepmother-priya-sachdev-wrote-a-note-for-karisma-kapoor-son-actress-had-become-emotional/1750381/ "> तलाक के बाद करिश्मा कपूर की सौतन ने उनके बेटे के लिए कही थी ऐसी बात, भावुक हो गई थीं एक्ट्रेस </a> )
-
संजय ने कहा था कि करिश्मा ने उनके ऊपर अपने करियर को ज्यादा महत्व दिया था। कई मिन्नतों के बाद भी वह दिल्ली आने से इंकार करती रही थीं। (<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/rift-between-karisma-kapoor-and-ranbir-kapoor-sister-riddhima-kapoor/1739580/ "> तो इस वजह से ‘कपूर सिस्टर्स’ के बीच रही है अनबन! करिश्मा कपूर के एक्स हसबैंड से जुड़े हैं तार </a> )
-
संजय का कहना था कि करिश्मा ने अपनी पीआर टीम का इस्तेमाल कर उनके परिवार और उन्हें एक धोखेबाज पति, शराबी और एक मादक द्रव्यों के सेवन करने वाले के रूप में दिखाया था। (All Photos: Social Media)
