-
बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर (Krishma Kapoor) ने अपनी बहन करीना कपूर (Kareena Kapoor) के पति सैफ अली खान (Saif Ali Khan) के बार में अंदर की बातें डांस इंडिया डांस-7 (Dance India Dance-7) में शेयर की थीं। करिश्मा और करीना में तो बेहद अच्छी बॉडिंग हैं, लेकिन करिश्मा और सफै में कैसे रिलेशन है, इसके बारे में भी करिश्मा ने कई राज की बातें बताई थीं। आइए जानें कि लोलो और सैफ के बीच कैसे रिलेशन हैं और उनके बारे में वह क्या विचार रखती हैं।
-
डांस इंडिया डांस-7 में जज के रूप में शामिल हुई करिश्मा कपूर ने करीना कपूर और सैफ अली खान की शादी से जुड़ी कई बातों के साथ यह भी बताया कि उन्हें सैफ कैसे लगते हैं। (<a href="https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/kareena-kapoor-rani-mukerji-twinkle-khanna-juhi-chawla-did-karisma-kapoor-rejected-films-and-became-a-hit/1725524/">करिश्मा कपूर ने कई सुपरहिट फिल्मों को किया था ना, ठुकराई फिल्में कर करीना कपूर तक हो गई थीं हिट </a> )
-
शो में करिश्मा कपूर ने बताया कि नवाब सैफ अली खान जब अपनी शादी में आए थे तो उन्हें भी एक खास गिफ्ट दिया था। ये गिफ्ट नवाबी ईयररिंग्स था।
-
करिश्मा ने बताया कि सैफ अली खान की पर्सनेलिटी नवाबी जरूर है, लेकिन वह डाउन टू अर्थ हैं।(<a href=" https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/randhir-kapoor-daughter-karisma-kapoor-was-to-be-married-to-vinod-khanna-son-akshaye-khanna/1676421/ "> करिश्मा कपूर से होने वाली थी शादी, आज तक कुंवारे हैं अक्षय खन्ना </a> )
-
करिश्मा ने बताया था कि सैफ अली खान शानदार, सुपर कुल और चिल्ट आउट किस्म के इंसान हैं। (<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/when-kareena-kapoor-was-furious-about-the-divorce-of-karisma-kapoor-kapoor-sisters-showed-amazing-bonding-at-the-time-of-grief/1756049/ "> करिश्मा कपूर के तलाक के सवाल जब बौखला गई थीं करीना कपूर, दुख के समय कपूर सिस्टर्स ने दिखाई थी गजब की बॉडिंग </a> )
-
करिश्मा ने बताया कि सैफ के साथ उनका दोस्ताना संबंध है और कपूर फैमेली के साथ बहुत एंजॉय करते हैं। (<a href=" https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/karishma-kapoor-abhishek-bachchan-controversy-this-is-why-kareena-sister-never-worked-again-with-amitabh-and-jaya-bachchan-son/1694871/ "> इसलिए करिश्मा कपूर ने अभिषेक बच्चन के साथ दोबारा कभी नहीं किया काम, आज भी कड़वे हैं रिश्ते</a> )
-
बता दें कि करिश्मा कपूर और सैफ अली खान ने फिल्म हम साथ-साथ है में काम किया था और तब से उनकी दोस्ती है। (All Photos: Social Media)
