-
बॉलीवुड या टेलीवुड में बहुत सी एक्ट्रेसेस ऐसी हैं जिन्हें शादी के बाद पति ही नहीं अपने ससुरालियों से भी बहुत कष्ट उठाने पड़े थे। वहीं, कुछ का अपने इन-लॉज़ से संबंध बेहतर नहीं था। इसके पीछे एक नहीं कई कारण रहे हैं। तो चलिए जानें कि किन एक्ट्रेसेस का संबंध अपने इन लॉज़ से खराब था और किसका संबंध कोटे-कचहरी तक पहुंचा था।
-
इस लिस्ट में हाल में ही शामिल होने वाली एक्ट्रेस कश्मीरा शाह और गोविंदा की पत्नी सुनीता अहूजा का नाम शामिल हो चुका है। सुनीता, कश्मीरा की मामी सास हैं। गोविंदा की पत्नी सुनिता आहूजा और कृष्णा अभिषेक की पत्नी कश्मीरा शाह के बीच बीते दिनों जबरदस्त जुबानी जंग छिड़ी थी।
-
दोनों फैमिली में कड़वाहट इस हद तक आ चुकी कि बीते दिनों कश्मीरा ने अपनी मामी सास सुनीता के लिए कमेंट कर दिया कि, ‘ये सुनीता कौन है।’ जिसके बाद सुनीता आहूजा ने भी पलटवार करते हुए कश्मीरा के लिए कह दिया था कि , ‘प्रॉब्लम तब शुरू हुई जब हम एक खराब बहू घर लेकर आए।’
-
टीवी एक्टर करण मेहरा और निशा रावल के वैवाहिक जीवन में उठे विवाद में उनके निशा ने सास-ससुर को भी लपेटा है। निशा ने अपनी FIR में अपने सास-ससुर और देवर को भी नामजद करवाया था।
-
करिश्मा कपूर का जब उनके पति संजय कपूर से तलाक का मामला चल रहा था, तब दोनों ओर से आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी चल रहा था। करिश्मा ने संजय के साथ ही उनकी मां और अपनी सास पर भी मारपीट करने का आरोप लगाया था। करिश्मा के मुताबिक, इस शादी में उन्हें कई बार घरेलु हिंसा का शिकार होना पड़ा था। यहां तक की उनकी सास ने भी उन्हें थप्पड़ मारा था।
-
अमृता सिंह और सैफ अली खान की शादी के बाद शर्मिला टैगोर खुश नहीं थीं और इसके पीछे की वजह खुद एक बार अमृता और सैफ ने अलग-अलग इंटरव्यू में बताई थी। ई24 के अनुसार सैफ ने कहा था कि अमृता उनकी मां के साथ अच्छा व्यवहार नहीं करती थीं।
-
किशोर कुमार ने जब मधुबाला से शादी की थी तब किशोर कुमार की फैमेली ने मधुबाला को बहू मानने से इनकार कर दिया था। हालांकि, किशोर अंत समय तक मधुबाला के साथ ही रहे थे।
-
श्रीदेवी ने जब बोनी कपूर से दूसरी शादी की थी तब बोनी की मां ने उन्हें अपनी बहू नहीं माना था। वह हमेशा बोनी की पहली पत्नी मोना को ही अपनी बहू मानती रही थीं। Photos: Social Media
