-
फिल्म’जिगर’, ‘सुहाग’, ‘शक्तिमान’ कुछ ऐसी फिल्में थीं जो 1990 के दशक की शुरुआत में करिश्मा कपूर (karisma kapoor) और अजय देवगन (Ajay Devgn) की जबरदस्त ऑनस्क्रीन केमेस्ट्री के लिए जानी गई थीं। ऑनस्क्रीन केमेस्ट्री बनते ही दोनों की रियल लाइफ केमेस्ट्री को लेकर भी गॉसिप शुरू हो गई थी, ऐसे में करिश्मा कपूर के बॉयफ्रेंड रहे जेह वाडिया (Jeh Wadiya) इन खबरों से बेहद परेशान हो गए थे। ऑफ-स्क्रीन अफवाहों से परेशान लोलो के बॉयफ्रेंड ने उनसे क्या पूछा डाला था आइए बताएं।
-
1993 में स्टैडस्ट पत्रिका के साथ इंटरव्यू में करिश्मा ने अजय के साथ अपने कथित संबंधों के बारे में खुलकर बात की थी और स्पष्ट किया था कि वे डेटिंग भी नहीं कर रहे थे। (सनी देओल ने जब करिश्मा कपूर से लिया था सालों पुराना बदला, किया था कुछ ऐसा कि लोलो रह गई थीं दंग )
-
करिश्मा ने कहा था,उनका विश्वास करें, अजय और वह केवल एक दोस्त हैं। हालांकि, करिश्मा ने यह भी कहा था कि उन्हें नहीं पता कि अजय उनके बारे में क्या सोचते हैं।
-
करिश्मा ने बताया था कि वैसे अजय ने कभी उनके बारे में कोई बात उनसे नहीं की थी। करिश्मा का कहना था कि लोग इसलिए ऐसा सोचते होंगे क्योंकि वह एक साथ कई फिल्मों में नजर आए थे।( 4 महीने के बेटे और करिश्मा कपूर को छोड़कर जब एक्स हसबैंड निकल गए थे यूके, कई रात लोलो ने अकेले थीं काटी )
-
करिश्मा ने इस इंटरव्यू में अपने बॉयफ्रेंड जेह वाडिया के बारे में भी बात की और कहा था कि जेह ने उन्हें लंदन से फोन कर इस बारे में पूछा था।( स्टेशन मास्टर ने सनी देओल पर जब कर दिया था मुकदमा, अनजाने में हुए गुनाह की लंबी चली थी लड़ाई )
-
करिश्मा का कहना था कि जेह ने उनसे कहा था कि, वह उनके बारे में क्या पढ़ रहे हैं? क्या तुम फिल्म इंडस्ट्री में यही सब करने के लिए आई हो? ( बच्चों को पाने के लिए करिश्मा कपूर ही नहीं, ये स्टार्स भी गए थे कोर्ट, इस एक्ट्रेस को बिना तलाक लिए मिली बेटी की कस्टडी )
-
करिश्मा ने कहा था कि वह यह सोच कर परेशान हैं कि एक हफ्ते बाद जब जेह लंदन से इंडिया आएगा तो वह क्या जवाब देंगी। करिश्मा ने कहा था कि यह सारा तनाव उन्हें उनकी किसी गलती के कारण झेलना पड़ रहा था। (All Photos: Social Media)