-

Bollywood celebs conflict with partner for children: बॉलीवुड इंडस्ट्री शादियों का टूटना कोई बड़ी बात नहीं है। शादी के बाद अलग रहना या तलाक के बाद अक्सर कई सेलेब्स दूसरी शादी कर लेते हैं, लेकिन कई बार इनके बीच बच्चों की कस्टडी को लेकर झगड़ा ज्यादा होता है। यहां आपको ऐसे ही कुछ सेलेब्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें बच्चों की कस्टडी पाने के लिए कोर्ट तक के चक्कर लगाने पड़े थे। इसमें करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) से लेकर महिला चौधरी (Mahima Chaudhary), सारिका (Sarika), कमल हसन(Kamal Hassan) , राज कुंद्रा(Raj Kundra), लिएंडर पेस (Leander Paes), रिया पिल्लाई (Rhea Pillai) आदि के नाम भी शामि हैं।
-
बॉलीवुड एक्ट्रेस महिमा चौधरी और बिजनेसमैन बॉबी मुखर्जी ने तलाक तो नहीं लिया, लेकिन दोनों अलग रहते हैं। अपनी बेटी की कस्टडी पाने के लिए कपल ने कोर्ट में लंबी लड़ाई लड़ी थी। अंत में कोर्ट ने महिमा को बेटी की कस्टडी दे दी है।
-
करिश्मा कपूर के पूर्व पति संजय कपूर (Sunjay Kapur) ने भी अपनी बेटी समायरा और बेटे कियान राज कपूर की कस्टडी के लिए कोर्ट का सहारा लिया था। संजय का आरोप था करिश्मा कपूर उन्हें अपने बच्चों से मिलने नहीं देती थीं, लेकिन अंत में कस्टडी करिश्मा कपूर को ही मिली थी। साथ ही कोर्ट की ओर से संजय कपूर को भी अपने बच्चों से मिलने का अधिकार दे दिया गया था।
-
बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) ने राज कुंद्रा (Raj Kundra) से शादी की है। राज और उनकी पहली पत्नी कविता कुंद्रा (Kavita Kundra) अपनी बेटी डेलीना की कस्टडी पाने के लिए कोर्ट तक गए थे। कस्टडी के बाद राज बेटी से वीकेंड पर मिलने का अधिकार भी खो चुके हैं।
-
टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी और उनके पति अभनिव कोहली के रिश्तों में भी दरार आ चुकी है, लेकिन अभिनव अपने बेटे की कस्टडी पाना चाहते हैं। इसके लिए उन्होंने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। (All Photos: Social Media)
-
एक्टर कमल हासन (Kamal Hassan) और सारिका ने भी अपने दो बेटियों की कस्टडी के लिए कोर्ट का सहारा लिया था। श्रुति हासन और अक्षरा हासन के लिए कपल ने 2004 में तलाक के बाद कोर्ट के चक्कर लगाए थे। हालांकि, कस्टडी अंत में सारिका को ही मिली थी।
-
पूनम ढिल्लो 1988 में फ़िल्म प्रोड्यूसर अशोक ठकेरिया से शादी की और कुछ सालों में ही दोनों अलग हो गए। पूनम के दो बच्चे हैं। बेटा अनमोल ठकेरिया और 21 साल की बेटी पलोमा ठकारिया।
-
एक्टर संजय दत्त (Sanjay Dutt) और ऋचा शर्मा (Richa Sharma) की बेटी त्रिशाला की कस्टडी पाने के लिए ऋचा के पेरेंट्स ने कोर्ट का सहारा लिया था। संजय के पुराने रिकॉर्ड के चलते त्रिशाला की कस्टडी उसके नाना-नानी को दी गई थी।
-
रिया पिल्लई और लिएंडर पेस कभी शादी नहीं की थी, लेकिन वे 8 साल तक लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे थे और बाद में इनका अलगाव हो गया था। लिएंडर और रिया की एक बेटी आयाना थी जिसकी कस्टडी के लिए उन्हें कोर्ट जाना पड़ा था। लिएंडर ने रिया पर आरोप लगाया था कि रिया एक अच्छी मां नहीं हैं।इतना ही नहीं उन्होंने रिया को मुंबई से बाहर आयाना को ले जाने से रोकने के लिए अदालत से आदेश की मांग भी की थी।