-
बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और एक्ट्रेस करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) के दूसरे बच्चे की किलकारियां इन दिनों घर में गूंज रही है। तैमूर भी अपने छोटे भाई के साथ खूब एंजॉय कर रहा है। बता दें कि सैफ और उनकी एक्स वाइफ अमृता सिंह (Amrita Singh) के बच्चे सारा अली खान (Sara Ali Khan) और इब्राहिम (Ibrahim Ali Khan) का भी अपने भाईयों के साथ बहुत अच्छा रिलेशन है, लेकिन आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि करीना और अमृता की मुलाकात आज तक नहीं हुई है। ये बात खुद करीना ने एक इंटरव्यू में बताई थी। करीना और अमृता के आपसी संबंध कैसे है और सारा-इब्राहिम के साथ करीना कैसा बॉड शेयर करती हैं, चलिए बताएं।
-
करीना कपूर और सैफ अली खान की करीबियां फिल्म टशन के दौरान बढ़ी थीं और इसके बाद इन्होंने शादी का फैसला किया था।(<a href=" https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/when-saif-ali-khan-wife-kareena-kapoor-revealed-that-she-was-disappointed-with-rishi-kapoor-father-raj-kapoor-for-this-reason-partiality/1662939/"> करीना कपूर को राज कपूर से हमेशा रही एक शिकायत, दादा के पक्षपात से हो जाती थीं मायूस</a> )
-
करीना एक फिल्म के प्रमोशन के लिए गई थीं और वहां उनसे करिश्मा के तलाक पर सवाल किया गया था।(<a href="https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/karisma-kapoor-ex-husband-sanjay-kapoor-had-said-lolo-married-to-recover-from-abhishek-bachchan-breakup/1752117/ ">तलाक के बाद करिश्मा कपूर के पति ने लगाए थे आरोप- अभिषेक बच्चन संग रिश्ते को भुलाने के लिए की थी मुझसे शादी </a> )
-
करीना ने भी इस शो में बताया था कि जब वह सैफ से मिली तों सैफ सिंगल थे। उनका तलाक हो चुका था। (<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/shashi-kapoor-granddaughter-alia-kapoor-is-very-beautiful-giving-competition-to-kareena-kapoor-khan/1685475"> सोशल मीडिया पर छा गई हैं शशि कपूर की पोती आलिया कपूर, खूबसूरती में देती हैं करीना कपूर को टक्कर</a> )
-
शो में करण ने करीना और अमृता के रिलेशन पर सवाल किया था तब करीना ने बताया था कि वह आज तक कभी भी अमृता सिंह से फेस टू फेस नहीं मिली हैं। करीना ने बताया कि अमृता के प्रति काफी इज्जत है।
-
बता दें कि‘मुंबई मिरर’को दिए एक इंटरव्यू में करीना ने अपने सौतले बच्चे सारा और इब्राहिम के साथ संबंध पर भी बताया था। करीना ने कहा था कि उन्होंने हमेशा सैफ, सारा और इब्राहिम को कहा है कि वह उनकी सिर्फ दोस्त बन सकती हूं, वह उनकी मां नहीं बन सकतीं। (<a href=" https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/dharmendra-wife-hema-malini-to-akshay-kumar-ex-raveena-tandon-these-actresses-get-married-with-divorced-husbands/1701983/"> हेमा मालिनी से रवीना टंडन और करीना कपूर तक, दूसरी पत्नी बनकर बेहद खुश हैं ये 5 एक्ट्रेसेज</a> )
-
करीना ने कहा था कि सारा और इब्राहिम के पास पहले से ही एक अमेजिंग मां हैं, जिन्होंने दोनों को काफी अच्छे से बड़ा किया है। वह सैफ और अमृता के बच्चों को बेहद प्यार करती हैं और उन्हें जब भी उनकी एडवाइस की जरूरत होती है तो वह हर प्वाइंट पर उनके साथ खड़ी होती हैं। (All Photos: Social Media)