-
अनीषा और अरमान ने पिछले साल फरवरी में शादी की थी। कोरोना समय में भी इनकी शादी बहुत धूमधाम से हुई थी। खास बात ये है कि इस शादी में कपूर खानदान ही नहीं अंबानी परिवार के साथ बॉलीवुड के कई नामचीन हस्तियां भी शामिल हुई थीं।
-
अनीषा मल्होत्रा, करीना कपूर की बुआ रीमा जैन की बहू हैं। रीमा जैन के बड़े बेटे अरमान जैन में सालों डेट करने के बाद अनीषा मल्होत्रा से शादी रचाई थी।
-
अनीषा वैसे तो पार्टीज और ट्रेवेलिंग का शौक रखती हैं, लेकिन पैपराजी से वह दूर ही रहना पसंद करती हैं।
-
अनीषा मल्होत्रा जैन मार्केटिंग कंसल्टेंट हैं और वह अपने इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव भी रहती हैं।
-
करीना और करिश्मा का अपनी भाभी अनीषा के साथ बहुत अच्छा रिलेशन है। करीना के हैंगआउट ग्रुप का भी अनीषा हिस्सा हैं।
-
अनीषा और रीमा जैन की सास-बहू जोड़ी थी जबरदस्त है। फैमेली फंक्शन ही नहीं, शॉपिंग से लेकर पूजा करने तक दोनों साथ नजर आते हैं।
-
अरमान संग भले ही अनीषा वेस्टर्न ड्रेस में नजर आती हैं, लेकिन बहू के रूप में वह अधिकतर सूट में नजर आती ैं।
-
करिश्मा संग अरमान की बॉडिंग हमेशा से अच्छी रही है और यही कारण है कि अनीषा भी उनकी भाभी कम दोस्त ज्यादा बन गई हैं।
-
अनीषा का ड्रेसिंग सेंस बॉलीवुड में बहुत पसंद किया जाता है।
-
Photos: Social Media
