-
बॉलीवुड की कपूर सिस्टर्स (Kapoor Sisters) अपनी बेबाकी के लिए जानी जाती हैं, लेकिन हाल ही में करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) से जब उनके भाई रणवीर कपूर (Ranbir Kaoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) से जुड़ा सवाल किया गया तो वह चुप्पी साध गईं। वहीं, इसके उलट करीना कपूर (Kareena Kapoor) ने एक बार खुलकर आलिया भट्ट पर अपनी राय रखी थी।
-
आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की शादी की खबरे कई सालों से उठ रही हैं, लेकिन ये शादी कोविड के कारण टलती जा रही है।(सनी देओल ने जब करिश्मा कपूर से लिया था सालों पुराना बदला, किया था कुछ ऐसा कि लोलो रह गई थीं दंग )
-
हाल ही में करिश्मा कपूर जब रियलिटी शो ‘सुपर डांसर चैप्टर 4’ में जज बन कर शामिल हुईं तो उन्होंने कपूर फैमिली ट्री के बारे में बताया था।
-
करिश्मा ने शो में पृथ्वी राज कपूर से लेकर रणबीर तक की गिनती इसमें की थी। इसी बीच करिश्मा कपूर के बगल में बैठे अनुराग बासु ने उन्हें टोका कि, वह आलिया का नाम लेना भूल गई हैं।( 4 महीने के बेटे और करिश्मा कपूर को छोड़कर जब एक्स हसबैंड निकल गए थे यूके, कई रात लोलो ने अकेले थीं काटी )
-
अनुराग की ये बास सुनकर वह मुंह बंद रखने का इशारा करके हंस पड़ी। करिश्मा ने इस मसले पर कुछ भी नहीं कहा।
-
कॉफी विद करण में करीना और आलिया जब गेस्ट बन कर गई थीं, तब करीना ने कहा था कि आलिया का कपूर फैमेली का हिस्सा बनना बेहद खुशी की बात होगी। ( स्टेशन मास्टर ने सनी देओल पर जब कर दिया था मुकदमा, अनजाने में हुए गुनाह की लंबी चली थी लड़ाई )
-
कपूर सिस्टर्स आलिया को लेकर भले ही कुछ कहे या न कहें, लेकिन उनकी गल्स गैंग में आलिया भट्ट शामिल हो चुकी हैं।
-
(All Photos: Social Media)
