-
कॉमेडियन भारती सिंह इन दिनों चर्चाओं में रही हैं। कभी अपने वेट लॉस को लेकर तो कभी ड्रग्स मामले में पूछताछ को लेकर। लेकिन इस बार वह एक अलग कारण से चर्चा में हैं। भारती मां बनने वाली हैं। हालांकि एक समय ऐसा था जब भारती को मां बनने से डर लगता था।
-
डांस रियलिटी शो ‘डांस दीवाने’ में भारती सिंह ने गेस्ट बन कर आए सोनू सूद के सामने अपना दर्द रखा था।
-
दरअसल शो के दौरान भारती 2 महीने के बच्चे की कोरोना से हुई मौत से डर गई थीं। लाख कोशिश के बावजूद बच्चे को बचा नहीं जा सका था।
-
इस दौरान भारती ने कहा था कि, कोरोना ने सबको तोड़ दिया है। पिछले कुछ वक्त से वह बेबी प्लान कर रहे हैं, लेकिन ऐसी चीजें देखकर उनका मन मां बनने का नहीं होता है।
-
हालांकि, पिछले साल के इस दर्द को भूल कर भारती ने हाल ही में सोशल मीडिया पर कामेडी स्टाइल में ही अपने मां बनने की खुशी जाहिर कर दी है।
-
सोशल मीडिया पर स्टार्स उन्हें प्रेग्नेंसी की बधाई देने लगे हैं। भारती ने 3 दिसंबर साल 2017 को हर्ष लिम्बचिया संग शादी रचाई थीं।
-
बता दें कि भारती सिंह ने फैट टू फिट होकर भी लोगों को चौका दिया है। भारती ने करीब 15 किलो वेट कम किया है। Photos: Social Media