-
लॉकडाउन और कोरोना का कहर बॉलीवुड और टेलीवुड पर भी खूब पड़ा है। हाल ये है कि टीवी के सबसे पॉपुलर वीकेंड सोप ‘द कपिल शर्मा शो’ (, The Kapil Sharma Show) के नए सीजन को लेकर बहुत सी खबरें आ रही हैं। शो में न केवल स्टार्स के फेरबदल हुए हैं, बल्कि कई की कमाई पर भी कैंच चली है। कपिल शर्मा (Kapil Shrama)ने नए सीजन में जहां बढ़ाकर फीस लेने जा रहे हैं, वहीं कई शो के स्टार्स की कमाई को काटा गया है। तो चलिए जानें कि लॉकडाउन और कोरोना संक्रमण के चलते शो की टीआरपी गिरने से किन-किन स्टार्स के पैकेज में कटौती हुई है।
-
नागिन 5 के दौरान शरद मल्होत्रा के पैकेज में भी कटौती हुई है। हालांकि, शरद ने इस कटौती पर नाखुशी जाहिर न करते हुए अपने प्रोड्यूसर्स की पेरशानी को समझा है। एक्टर का कहना है कि यूनिट के एक परिवार है और ऐसे विपरीत स्थिति में एक-दूसरे का साथ देना होगा।( ‘इंडियन आइडियल’ जज करने के प्रति एपिसोड लाखों रुपये लेती हैं नेहा कक्कड़, कपिल शर्मा से रोहित शेट्टी तक हैं हाईएस्ट पेड होस्ट )
-
कपिल शर्मा शो की दादी यानी अली असगर की फीस कटने की बात सामने आई है। अली असगर ने कहा है ककि वह स्वार्थी नहीं है और वो दूसरों के लिए भी सोचेंगे। कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार अली शो छोड़ भी सकते हैं।
-
भाभी जी घर पर है फेम सौम्या टंडन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी बकाया पेंमेंट को लेकर भड़ास निकाली थी। यही नहीं सौम्या ने यह भी बताया था कि उनकी पेमेंट में भारी कटौती की गई थी।( सनी देओल की फिल्म की शूटिंग के दौरान कपिल शर्मा से हुई थी ये चूक, पड़ी थी तब जबरदस्त डांट )
-
टीवी सीरियल ‘शुभारंभ’ फेम महिमा मखवाना ने भी बताया है कि उनकी भी फीस घटाई गई थी। लगभग 6 महीने तक सभी कलाकारों की फीस कटी है। महिमा का कहना था कि पहले मेकर्स ने 40 प्रतिशत तक फीस काटने की बात की लेकिन बाद में इसे घटाकर 25 प्रतिशत कर दिया गया था।
-
कपिल शर्मा शो की तितली यानी भारती सिंह को डांस दीवाने के लिए 70प्रतिशत पे-कट का सामना करना पड़ा है। भारती का कहना है कि इस समय टीवी और शोज को स्पॉन्सर्स नहीं मिल पा रहे हैं, जिसके चलते ये हालात है और सभी लोगों को धीरे-धीरे अपने पैरों पर फिर से खड़े होने की जरूरत है। ( ‘कपिल शर्मा शो’ की इस एक्ट्रेस को गर्भ में मार देना चाहती थी मां, मुफलिसी बीता था बचपन )
-
शिल्पा शिंदे की भी ‘गैंग्स ऑफ फिल्मिस्तान’ में काम के दौरान फीस कटौती हुई थी। शिल्पा ने इस मामले में कहा था कि मुश्किल घड़ी में भी टीमवर्क करने की जरूरत है और वो खुद को सौभाग्यशाली मानती हैं कि बुरे हालात के बीच भी उन्हें काम करने का मौका मिला। ( ‘कपिल शर्मा शो’ के कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक हैं बेहद महंगी कारों और कई बंगले के मालिक, मुंबई से यूएस तक में है संपत्ति )
-
कपिल शर्मा शो की सुमोना चक्रवर्ती को नए, सीजन में काम करने का ही मौका नहीं मिला है। शो में काम न मिलने पर सुमोना ने अपने सोशल मीडिया पर काफी इमोशनल पोस्ट किया था।(All Photos: Social Media)
