-
बॉलीवुड के रोमांटिक हीरो और ही-मैन होने का ताज केवल धर्मेंद्र के सिर ही सजा है। हेमा मालिनी भी धर्मेंद्र पर इसलिए फिदा हुई थीं। धर्मेंद्र की रोमांटिक इमेज की दीवानी उन दिनों कई एक्ट्रेसेस थीं। एक एक्ट्रेसेस ने तो अपनी शादी से पहले अपने पति तक को ये चेतावनी दे दी थी कि वह शादी होने के बाद भी धर्मेंद्र के साथ भाग सकती हैं। कौन थी ये एक्ट्रेस आइए आपको भी बताएं।
-
द कपिल शर्मा शो में धर्मेंद, सनी देओल और उनके बेटे करण देओल अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए आए थे। (<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/dharmendra-mother-taunted-the-actor-and-said-to-son-sometimes-drink-a-little/1721537/ "> धर्मेन्द्र की मां ने जब प्यार से कसा था एक्टर पर ताना, कहा था- बेटा कभी-कभी थोड़ी पी लिया करो </a> )
-
इस शो के दौरान ही शो की जज अर्चना पूरन सिंह ने एक राज खोला था। अर्चना ने बताया था कि वह धर्मेंद्र की बहुत बड़ी फैन हैं।
-
जबकि अर्चना असल में धर्मेंद्र की हार्डकोर फैन रही हैं। अर्चना पूरन सिंह ने द कपिल शर्मा शो में धर्मेंद्र के सामने ही अपने प्यार को कबूला था।
-
अर्चना ने परमीत से कह दिया था कि यदि उन्हें जीवन में कभी भी धर्मेंद्र के साथ भागने का मौका मिला तो वह भाग जाएंगी। (<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/know-the-earnings-per-episode-of-the-kapil-sharma-show-by-archana-puran-singh-kiku-sharda-sumona-chakraborty-bharti-singh-and-krishna-abhishek/1692932/ "> किकू शारदा और सुमोना से दोगुना चार्ज करती हैं अर्चना पूरन सिंह, ‘द कपिल शर्मा’ शो से इतनी फीस लेते हैं एक्टर्स </a> )
-
बता दें कि अर्चना पूरन सिंह ने परमीत के साथ दूसरी शादी की थी और उनकी पहली शादी का अंत बहुत खराब रहा था। (All Photos Social Media)
-
बॉलीवुड के रोमांटिक हीरो और ही-मैन होने का ताज केवल धर्मेंद्र के सिर ही सजा है। हेमा मालिनी भी धर्मेंद्र पर इसलिए फिदा हुई थीं। धर्मेंद्र की रोमांटिक इमेज की दीवानी उन दिनों कई एक्ट्रेसेस थीं। एक एक्ट्रेसेस ने तो अपनी शादी से पहले अपने पति तक को ये चेतावनी दे दी थी कि वह शादी होने के बाद भी धर्मेंद्र के साथ भाग सकती हैं। कौन थी ये एक्ट्रेस आइए आपको भी बताएं।