-
‘द कपिल शर्मा शो’ (The kapil sharma Show) के होस्ट कपिल शर्मा (kapil sharma) अधिकतर ही दूसरों की पोल खोलते नजर आते हैं, लेकिन एक बार उनकी मां ने प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) के सामने उन्हें एक्सपोज कर दिया था। कपिल अधिकतर ही शो में लड़कियों के साथ फ्लर्ट करते नजर आते हैं, लेकिन मां ने कपिल को लेकर कुछ ऐसा कहा था कि सुनकर लोग हैरान रह गए थे।
-
प्रियंका चोपड़ा और फरहान अख्तर अपनी फिल्म द स्काई इज पिंक का प्रमोशन करने आए थे। इस दौरान कपिल प्रियंका से सवाल पूछते उससे पहले प्रियंका ने ही सवालों की झड़ी लगा दी थी।( ‘कपिल शर्मा शो’ की सुमोना चक्रवर्ती और भारती सिंह को ही नहीं, इन सेलिब्रिटीज को भी लगा है तगड़ा झटका )
-
प्रियंका ने कपिल से पूछा कि था कि अगर आंटी और गिन्नी ने साथ में आवाज लगाई तो वह सबसे पहले किसकी बात सुनेंगे।
-
प्रियंका के सवाल पर कपिल ने मजाकिया अंदाज में जवाब दिया, “ये दोनों कभी अलग होते ही नहीं हैं। सास बहू साथ ही रहते हैं। ( सनी देओल की फिल्म की शूटिंग के दौरान कपिल शर्मा से हुई थी ये चूक, पड़ी थी तब जबरदस्त डांट )
-
इतना सुनते ही कपिल की मां ने बेटे की पोल खोलते हुए कहा कि, उनका बेटा पहले पत्नी की सुनेगा, फिर उनकी।
-
प्रियंका ने फिर अगला सवाल पूछा कि अगर मां और गिन्नी के बीच में नोक-झोक हो जाए तो किसको पहले मनाओगे?(6 साल बड़े सनी देओल को ‘द कपिल शर्मा शो’ की एक्ट्रेस ने किया था लिपलॉक, लेकिन इस एक्टर को Kiss करने से किया था इनकार )
-
कपिल जब तक कूटनीतिक जवाब सोचते उससे पहले उनकी मां ने तुरंत जवाब दिया कि ये तो पहले पत्नी को ही मनाएगा।
-
कपिल मां का जवाब सुनकर शर्माते हुए बोले की लोग बोलते हैं शादी के बाद लड़का या लड़की बदल जाते हैं, यहां तो मेरी मां ही बदल गई है। (All Photos: Social Media)
